बिहार की ट्रेनों की लेटलतीफी सबसे बुरी: अध्ययन

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 16, 2018

बिहार की ट्रेनों की लेटलतीफी सबसे बुरी: अध्ययन

नयी दिल्ली। एक अध्ययन के अनुसार बिहार ​के स्टेशनों से छूटने वाली, वहां से गुजरने वाली या इन स्टेशनों को पहुंचने वाली रेलगाड़ियां की लेटलतीफी के मामले में हालत देश भर में सबसे बुरी है। यहां रेलगाड़ियों की औसत लेटलतीफी सबसे अधिक आंकी गई है जबकि गुजरात में रेलगाड़ियों की लेटलतीफी सबसे कम है। यह अध्ययन आनलाइन ट्रेवल पोर्टल रेलयात्री ने किया है। पोर्टल का दावा है कि उसके एक करोड़ से अधिक मासिक उपयोक्ता हैं। अध्ययन के अनुसार बीते दो साल में तीन राज्यों उत्तराखंड, बिहार व केरल में रेलगाड़ियों की लेटलतीफी में दहाई प्रतिशतांक की वृद्धि दर्ज की गई।

 

इसके अनुसार औसतन आधार पर 2017 में बिहार के लिए रेलगाड़ियों में 104 मिनट की देरी दर्ज की गई। यह देरी 2016 में 93 मिनट जबकि 2015 में 80 मिनट थी। बीते ​तीन साल में रेलगाड़ियों में औसत देरी में 30 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। रपट में कहा गया है कि अगर यह लेटलतीफी इसी तरह से चलती रही तो कुछ ही साल में इन स्टेशनों पर रेलगाड़ियों की औसत देरी दो घंटे से भी अधिक हो सकती है।

 

बिहार के अलावा गाड़ियों की लेटलतीफी के लिहाज से शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा व असम भी है। अध्ययन के अनुार राष्ट्रीय आधार पर रेलगाड़ियों के आवागमन में औसत विलंब 2017 में 53 मिनट रहा।

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की जनहित याचिका को खारिज किया

कश्मीर में हिमपात के बाद पारा लुढ़का

Unnao rape case | कुलदीप सिंह सेंगर को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने मिली अंतरिम जमानत

Saif Ali Khan ने उस ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, सामने आईं तस्वीरें