बिहार में कोरोना संक्रमित 6 और की मौत, 1654 नए मामले प्रकाश में आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2022

पटना| बिहार में कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 1654 नये मामले सामने आये। पुलिस ने इसकी जानकारीदी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 6 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी है उनमें पटना के दो तथा भोजपुर, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढी के एक-एक मरीज शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के प्रकाश में आए नए 1654 मामलों में सबसे अधिक पटना में 221, वैशाली में 165 एवं पूर्वी चंपारण में 116 मामले हैं। विभाग के अनुसार बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8993 है।

प्रमुख खबरें

Cloud Computing: क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में बनना चाहते हैं एक्सपर्ट तो गूगल फ्री में करा रहा ये कोर्स

बांदा की सना परवीन ने पति पर लगाया लव जेहाद का आरोप

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक