तेजस्वी भव: बिहार? खत्म हुआ बीजेपी का साथ, नीतीश की नई पारी का आगाज

By अभिनय आकाश | Aug 09, 2022

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन टूटने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि जेडीयू की पटना में हुई बैठक खत्म हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सांसदों-विधायकों की तरफ से नीतीश द्वारा लिए गए हर फैसले पर अपनी रजामंदी की बात कही है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अंदर ये ऐलान कर दिया गया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ जेडीयू का गठबंधन अब नहीं रहेगा।

इसे भी पढ़ें: बिहार में भाजपा कोटे के सभी मंत्री खुद से नहीं देंगे इस्तीफा! राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। नीतीश शाम 4 बजे राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात करने जा रहे हैं। इसके साथ ही वो इस्तीफा भी देंगे और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। जेडीयू के बीजेपी से गंठबंधन तोड़ने की बात लगातार चर्चा में थी और इसके कयास लगाए जा रहे थे कि किसी भी वक्त गठबंधन के खत्म होने का औपचारिक ऐलान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: नीतीश जाएंगे, नवीन पटनायक आएंगे! अमित शाह के बयान से मिल रहे संकेत

लालू की बेटी चंदा यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि तेजस्वी भव: बिहार। वहीं लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेन धारी। 

प्रमुख खबरें

सड़क पर बाइकों की मामूली टक्कर के बाद जमकर हुई चाकूबाजी, शहर में हिंसा, भारी पुलिस बल तैनात... ये है मऊ कांड के पीछे की कहानी

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह