By अभिनय आकाश | Jan 29, 2022
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। ये बात तय हो गई है कि कौन सी सीट कौन सी पार्टी लड़ेगी। बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त प्रेस कॉनफ्रेंस में भूपेंद्र यादव, संजय जायसवाल, तारकिशोर प्रसाद, विजय कुमार चौधरी और उमेश कुशवाहा शामिल रहे। एनडीए के सीटों के बंटवारे में मुकेश सहनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को जगल नहीं मिली है। लेकिन पशुपति कुमार पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को एक सीट जरूर मिली है। पशुपति पारस वैशाली की सीट की मांग कर रहे थे और बीजेपी ने अपने खाते से एक सीट रालोजपा को दे दी है।
सीटों पर सहमति बनी
बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव की ओर से प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा गया कि बिहार एमएलसी चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) 11 सीटों पर, भाजपा 13 सीटों पर और अपने कोटे से आरएलजेपी (पशुपति पारस) को एक सीट देगी। बता दें कि पिछले कई दिनों से जेडीयू विधान परिषद चुनाव के सीट बंटवारे में 50-50 फॉर्मूले को अपनाने की बात कर रही है, जबकि बीजेपी 13-11 के अनुपात में सीट बंटवारे की बात करती रही है।
नीतीश-भूपेंद्र यादव के बीच चला लंबा मंथन
सीएम आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के बीच इस मुद्दे को लेकर लगभग एक घंटे तक विचार किया गया। इसके बाद दोनों पार्टियों की तरफ से सहमति बनी है।