बिहार के शराब निर्माताओं को पुराना स्टाक निर्यात करने की अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

उच्चतम न्यायालय ने अपने पहले के आदेश में सुधार करते हुये आज बिहार के शराब निर्माताओं को दो सौ करोड़ रूपए से भी अधिक की शराब के पुराने स्टाक का 31 जुलाई तक राज्य के बाहर निर्यात करने की अनुमति दे दी। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाश कालीन पीठ ने बिहार के शराब निर्माताओं की अर्जी पर यह आदेश दिया। शराब निर्माताओं का कहना था कि 29 मई के आदेश में शीर्ष अदालत ने स्टाक नष्ट करने के समय के बारे में तो अनुमति दी लेकिन इसे राज्य के बाहर निर्यात करने के बारे में इसमें कुछ नहीं कहा गया था।

निर्माताओं ने न्यायालय से कहा पहले दी गयी अर्जी में दो ही मुद्दे थे। पहला पुराना स्टाक नष्ट करने के बारे में था जबकि दूसरा मुद्दा इसे अन्य राज्य में निर्यात से संबंधित था परंतु शीर्ष अदालत ने 29 मई के आदेश में सिर्फ स्टाक नष्ट करने का ही जिक्र किया था। पीठ ने आज संक्षिप्त सुनवाई के बाद कहा कि न्यायालय के पहले के आदेश में सुधार के लिये इस अर्जी में उठाये गये मुद्दे की अनुमति देने के लिये पर्याप्त आधार दिया गया है।

 

बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में पिछले साल एक अप्रैल से शराब बंदी का निर्णय लागू करते समय शराब निर्माताओं को पुराने स्टाक को दूसरे राज्यों को 30 अप्रैल तक निर्यात करने की अनुमति दी थी। शीर्ष अदालत ने 31 मार्च को इन शराब कंपनियों को 31 मई तक स्टाक खत्म करने की अनुमति दे दी थी जिसे 29 मई के आदेश के तहत 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था। साथ ही न्यायालय ने स्पष्ट किया था कि इसके बाद समय सीमा नहीं बढ़ाई जायेगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी