बिहार के IPS अधिकारी विनय तिवारी को BMC ने छोड़ा, कहा- गृह राज्य लौटने की दी गई है अनुमति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2020

मुम्बई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने यहां एक कोविड-19 पृथकवास केंद्र में रखे गए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को अपने गृह राज्य लौटने की अनुमति दे दी है। मध्य पटना के पुलिस अधीक्षक तिवारी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में रविवार को मुम्बई पहुंचे थे। यहां पहुंचने के साथ ही उन्हें 15 अगस्त तक के लिए पृथक-वास केंद्र में भेज दिया गया था। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि तिवारी को पृथक-वास दिशानिर्देशों से छूट दी गयी है और उन्हें अपने गृह राज्य लौटने की अनुमति दे दी गयी है। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में BMC ने बिहार पुलिस को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करें 

बिहार पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुंबई के निगम आयुक्त को पत्र लिखकर तिवारी को पृथक-वास दिशानिर्देश से छूट देने और उन्हें लौटने की सुविधा प्रदान करने को कहा था। पत्र में कहा गया था कि अब तिवारी की मुंबई में जरूरत नहीं है और उन्हें सात दिनों के अंदर पटना पहुंचने की आवश्यकता है। इस पर निगम ने बिहार पुलिस को सूचित किया कि वे तिवारी को पृथक-वास दिशानिर्देश से छूट प्रदान कर रहे हैं। तिवारी उपनगरीय क्षेत्र गोरेगांव में एक गेस्ट हाउस में पृथक-वास में थे। उनके शाम में बिहार लौटने की उम्मीद है।

अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से संबंधित महाराष्ट्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार कोई यात्री जो एक सप्ताह से कम समय के लिए राज्य में आ रहे हैं और आगे या वापसी की यात्रा की योजना है, उन्हें इसका विवरण साझा करना होगा और फिर पृथक-वास से छूट दी जाएगी। उन्होंने निगम के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि छूट की शर्तों के अनुसार तिवारी को पृथक-वास अवधि की शुरुआत के सातवें दिन (शनिवार, 8 अगस्त) से पहले महाराष्ट्र छोड़ना होगा। 

इसे भी पढ़ें: मुंबई में बारिश में कमी आई, यातायात सेवा बहाल, IMD ने कई इलाकों में भारी बरसात की जताई संभावना 

उन्होंने कहा कि आईपीएस अधिकारी को यहां अतिरिक्त नगर आयुक्त के कार्यालय में रिटर्न टिकट का विवरण प्रस्तुत करना होगा। अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के तहत तिवारी को निजी कार में हवाई अड्डे तक की यात्रा करने और सभी आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा