Bihar सरकार ने करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2024

पटना । बिहार सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के मकसद से करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने 52 इकाइयों के 28,881.55 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी जबकि 35 इकाइयों के 609.26 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को वित्तीय स्वीकृति दी गई। बयान के मुताबिक, राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 58वीं बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।


बिहार में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए इस बोर्ड का गठन किया गया है। बैठक में उद्योग सचिव बंदना प्रेयसी, पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, वित्त संसाधन सचिव आशिमा जैन और उद्योग विभाग में निदेशक आलोक रंजन घोष समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले चालू वित्त वर्ष में कुल 260 प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी है जबकि 161 प्रस्तावों को वित्तीय मंजूरी दी जा चुकी है।


सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने को लगातार प्रयासरत है। उद्योग विभाग ने हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण निवेश बैठक तथा उद्यमी पंचायत का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी किस्त की राशि का वितरण भी किया गया। बिहार में निवेश आकर्षित करने के मकसद से राज्य सरकार पटना में 19-20 दिसंबर को निवेशक सम्मेलन बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन कर रही है।

प्रमुख खबरें

संभल में कोई मंदिर नहीं मिला, बीजेपी ने छीन ली शांति, बयानों पर घिरे सपा के प्रदेश अध्यक्ष

कब है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी? गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए इस आसान विधि से करें पूजा

Malankara Orthodox-Jacobite Church: SC ने यथास्थिति बनाए रखने का दिया निर्देश, दोनों संप्रदायों की जनसंख्या और संपत्ति के बारे में डेटा मांगा

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का Six देखकर उछल पड़े गंभीर और कोहली, रोहित शर्मा नहीं छुपा पाए मुस्कान