नीतीश का फिर से सात नया निश्चय, वर्चुअल रैली के जरिये चुनाव अभियान की शुरुआत

By अभिनय आकाश | Oct 12, 2020

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने महत्वकांक्षी प्रोजक्ट सात निश्चय पार्ट-2 को जारी किया। ऐसा ही निश्चय नीतीश 2015 में भी जारी कर चुके हैं। अब उन्होंने अपने लिए और फिर से सरकार बनने की सूरत में सरकार के सामने आगे का लक्ष्य रख दिया है। पहले चरण की वोटिंग से सत्रह दिन पहले नीतीश ने विजन डाॅक्युमेंट को जारी करते हुए नारा दिया  'न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की जीत पक्की'।

लालू के दोनों लाल चाचा के सिंहासन को हिलाने में अपनी पूरी ताकत के साथ जुटे हैं। नीतीश के नारे की काट में 'नई सोच नया बिहार युवा सरकार अबकी बार' का नारा दिया है। गौरतलब है कि 2015 के चुनाव में नीतीश-लालू जब साथ आए थे तो सात निश्चय को जारी किया था। लेकिन सूबे में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच नीतीश ने निश्चय पत्र 2020 जारी किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इसे समझाते हुए लिखा कि लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। आप सभी को धन्यवाद कि मुझे बिहार की सेवा करने का मौका दिया। मुझे विश्वास है कि आपके सहयोग और आशीर्वाद से 7 निश्चय भाग-2 को क्रियान्वित कर हम राज्य को विकास की और ऊंचाईयों तक पहुंचाते हुए सक्षम एवं स्वावलंबी बिहार बनाएंगे।

चुनावी कैंपेन की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जदयू के प्रदेश मुख्यालय से संचालित होने वाली उनकी वर्चुअल रैली मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज समेत जदयू के सभी अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट्स पर लाइव रहेगी। रैलियों का सीधा प्रसारण पार्टी के डेडिकेटड ऑनलाइन प्लेटफार्म www.jdulive.com से होगा।

सोमवार शाम पांच बजे छह जिले के इन 11 विस क्षेत्रों को करेंगे संबोधित

सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया, बेलहर, तारापुर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा, नवादा एवं गोविंदपुर।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा