Nitish Kumar ने की PM Modi से मुलाकात, कई मुद्दों पर बन गयी बात, शाह-नड्डा से भी Bihar CM ने की चर्चा

By नीरज कुमार दुबे | Feb 07, 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बिहार में 28 जनवरी को महागठबंधन छोड़कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में लौटने के बाद नीतीश की यह प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहली मुलाकात थी। देश भर के विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की पहल करने वाले नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के तहत हुंकार भरी थी कि वह देश से भाजपा और आरएसएस को उखाड़ फेंकेंगे लेकिन जल्द ही उन्हें अपनी राजनीतिक हैसियत और देश में चल रही मोदी लहर का आभास हो गया तो उन्होंने पलटी मारते हुए भाजपा के साथ बिहार में सरकार बना ली। अब नीतीश सरकार को 12 फरवरी को विश्वास मत का सामना करना है, जिससे केवल पांच दिन पहले वह प्रधानमंत्री मोदी से मिले। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। हम आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। बहरहाल, जहां तक प्रधानमंत्री से मुलाकात की बात है तो आइये देखते हैं क्या कह रहे हैं नीतीश कुमार।


जनता दल युनाइटेड के सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के शीर्ष नेताओं से नीतीश की मुलाकात के दौरान राज्य में राज्यसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। हम आपको बता दें कि बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इन छह सीटों में से दो पर वर्तमान में जदयू का कब्जा है जबकि दो राजद के खाते में हैं। जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह और वरिष्ठ नेता अनिल हेगड़े राज्यसभा के सदस्य हैं, वहीं राजद की दो सीट मनोज कुमार झा और मीसा भारती के पास हैं। एक सीट भाजपा के सुशील कुमार मोदी के पास है, जो पूर्व उपमुख्यमंत्री हैं और एक सीट कांग्रेस के पास है, जो पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पास है।

इसे भी पढ़ें: NDA में वापसी के बाद आज नीतीश कुमार पीएम मोदी से होगी मुलाकात, एजेंडे में बिहार के लिए विशेष पैकेज भी शामिल

जहां तक बिहार की राजनीति की बात है तो आपको बता दें कि वहां एक नया राजनीतिक घटनाक्रम यह हुआ है कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुये यह स्पष्ट कर दिया कि वह 12 फरवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा कि वह 12 फरवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले त्यागपत्र नहीं देंगे। इसी दिन विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार विश्वास मत हासिल करेगी। अवध बिहारी चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं। मैं 12 फरवरी को विधानसभा में रहूंगा और नियमों के मुताबिक सदन की कार्यवाही चलाऊंगा।’’ हम आपको बता दें कि राजग के पास मामूली बहुमत है और मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाले शक्ति परीक्षण से वह सावधान है।

प्रमुख खबरें

RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर हिंदू नेताओं पर निशाना साधा, राम मंदिर जैसे मुद्दे न उठाने को कहा

मोदी सरकार की वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना क्या है? इससे संस्थानों और छात्रों को क्या-क्या फायदा मिलेगा?

Delhi Assembly Polls | अंबेडकर की विरासत पर राजनीतिक टकराव का दिल्ली विधानसभा चुनावों पर क्या असर हो सकता है?

Romantic Places: शादी से पहले मंगेतर के साथ देखें इन हसीन जगहों का नजारा, बिता सकेंगे क्वालिटी टाइम