गिरगिट और पलटू कहने वालों पर बरसे Nitish Kumar, RJD और INDIA गठबंधन के नेताओं को सुनाई खरी खरी

By नीरज कुमार दुबे | Jan 31, 2024

जबसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वापस एनडीए में लौट कर आये हैं तबसे इंडिया गठबंधन के नेता उन पर हमले कर रहे हैं। कोई उन्हें गिरगिट कह रहा है तो कोई पलटू राम कह कर उन्हें पुकार रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तो नीतीश कुमार पर एक चुटकुला ही बिहार में अपनी न्याय यात्रा के दौरान लोगों को सुना डाला। आज बारी नीतीश कुमार की थी। उन्होंने पलटवार करते हुए जिस तरह इंडिया गठबंधन के नेताओं को खरी खरी सुनाई है उसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की होगी।


हम आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से काम शुरू हुआ... हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया है।"


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर कहा, "हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई। हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।"

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत