बिहार में विभागों का हुआ बंटवारा, नीतीश ने अपने पास रखा गृह, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेज प्रताप को इस मंत्रालय की मिली जिम्मेदारी

By अनुराग गुप्ता | Aug 16, 2022

पटना। बिहार की नई सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 16, जनता दल (यूनाइटेड) जदयू के 11, कांग्रेस के 2 तथा एक निर्दलीय सहित कुल 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में मंगलवार को 31विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद महागठबंधन सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन भी कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार में JDU-RJD का दबदबा, मनोज झा बोले- हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है। जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय समेत चार मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा तेज प्रताप को पर्यावरण एवं वन विभाग दिया गया। महागठबंधन सरकार में विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली है।

यहां देखें किसे कौन सा मंत्रालय मिला ? 

शाहनवाज को मिला आपदा प्रबंधन विभाग

 

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील