औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के जमहौर थाना अन्तर्गत चित्रगोपी गांव के समीप आज सुबह एक सिटी राईड मिनी बस ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गये। जमहौर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 औरंगाबाद-पटना मुख्य सड़क पर हुए इस हादसे में सिकंदर कुमार एवं विनोद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल मोहम्मद अब्दुल्लाह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिला मुख्यालय से अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन जा रही उक्त बस के घायल हुए अन्य यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजेश ने बताया कि बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है और हादसे के उसका चालक फरार हो गया है।