Bihar: पटना में भारी बारिश के बाद विधानसभा और मंत्रियों के घरों में पानी घुसा, तेजप्रताप ने दिखाया अपने घर का हाल

By अंकित सिंह | Aug 12, 2024

पटना में भारी बारिश के कारण बिहार विधानसभा परिसर, कई मंत्रियों के बंगले और शहर के अस्पतालों में पानी भर गया। पटना में 41.8 मिमी बारिश हुई, जिसके कारण स्ट्रैंड रोड, राजबंसी नगर, बोरिंग रोड, बेली रोड और पाटलिपुत्र कॉलोनी सहित शहर के अधिकांश पॉश और निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इससे यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ और जलमग्न इलाकों में वाहनों की आवाजाही बाधित हुई। शहर के कई अस्पताल भी प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थिति का जायजा लिया और शहर के विभिन्न प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।

 

इसे भी पढ़ें: Siddheshwarnath Temple Stampede | बिहार के जहानाबाद में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल | Video


बिहार विधानसभा परिसर और कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित कई राज्य मंत्रियों के सरकारी बंगले भी जलभराव से प्रभावित हुए। बिहार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक स्थिति चिंताजनक नहीं है। नीतीश कुमार ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने इस दौरान पहाड़ी स्थित ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन और पटना सिटी के वरमुता स्थित अस्थाई ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया और जलनिकासी व्यवस्था की जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। 


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने पटना एवं आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के माध्यम से शहरी क्षेत्रों की जलनिकासी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी व्यवस्था रखें कि मानसून के दौरान तेज बारिश की स्थिति में जलजमाव की समस्या उत्पन्न न हो। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar में सत्ता हासिल करना तेजस्वी यादव की कुंडली में नहीं लिखा हुआ : केंद्रीय मंत्री Lalan Singh


एक आधिकारिक बुलेटिन में विभाग ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश ने राज्य में गंडक, कोसी, गंगा, बूढ़ी गंडक, महानंदा और कमला नदियों का जलस्तर बढ़ा दिया है। राज्य के पटना, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बगहा, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, खगड़िया और झंझारपुर में कुछ स्थानों पर नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।" आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने घर का हाल दिखाया। उन्होंने लिखा, “ये नजारा किसी पोखर या तालाब का नही बल्कि मेरे सरकारी आवास 26 एम स्ट्रेंड रोड का है। विधायकों के आवास की ऐसी स्थिति है तो जरा सोचिए आम जनता के हालात कैसे होगे।”

प्रमुख खबरें

मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ के रूप में सेवाएं देंगी : ट्रंप

मुंबई: इमारत में आग लगने से बुजुर्ग झुलसा

Vaikuntha Chaturdashi 2024: बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रीहरि की पूजा करने से बैकुंठ में मिलता है स्थान, जानिए पूजन विधि