Bigg Boss OTT 3 | Elvish Yadav को शो के स्टेज पर ही Anil Kapoor ने लगाई डांट, जानें क्यों? Adnaan Shaikh से है कनेक्शन

By रेनू तिवारी | Jul 22, 2024

रविवार, 21 जुलाई को बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार एपिसोड में पिछले साल बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने वाले एल्विश यादव और 2022 में खतरों के खिलाड़ी 12 में फर्स्ट रनर-अप रहे फैजल शेख मेहमान बनकर आए। एल्विश अपने दोस्त लवकेश कटारिया का समर्थन करने आए थे, जबकि फैजल इस सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख का समर्थन करने आए थे।

 

इसे भी पढ़ें: जब मधुबाला ने प्रधानमंत्री से मदद मांगी, उन्हें धमकी भरे फोन आने के बाद सुरक्षा मुहैया कराई गई...


एपिसोड के दौरान जब एल्विश ने अदनान का मजाक उड़ाया और उन्हें परोक्ष रूप से मानसिक रूप से परेशान बताया, तो होस्ट अनिल कपूर ने उन्हें डांटा। पिछले हफ्ते जैसे ही अदनान घर में दाखिल हुए, उन्हें अंदर के कंटेस्टेंट को बाहरी दुनिया की जानकारी देते देखा गया और इसी वजह से बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी भी दी।


जब एनिमल एक्टर ने एल्विश से पूछा कि उसे क्यों लगता है कि अदनान ऐसा करता है, तो यूट्यूबर ने जवाब दिया, "सर मैंने आपको बोला था ना, उनको थोड़ा मेडिकल इश्यू है डॉक्टर वाला, मुझे लगता है थोड़ा है। क्योंकि इंसान तो एक बारी में मान लेता है बात।" यह कहते हुए उसने दिमाग की तरफ इशारा किया और बताया कि अदनान मानसिक रूप से परेशान है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर Kalki 2898 AD हुई 1000 करोड़ क्लब में शामिल, दंगल और पठान दो पछाड़ देगी?


कपूर उनकी बात सुनकर भड़क गए और जवाब दिया, "एलविश, देखो जोक एक बार फनी होता है, बार-बार नहीं। आपको क्या लगता है बिग बॉस ने उन्हें मेडिकल प्रोसीजर फॉलो किए बगैर अंदर डाला है।"


एल्विश द्वारा अनिल से इस बात पर सहमत होने के बाद कि चिकित्सा प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए, होस्ट ने कहा, "तो फिर मैं आपको वास्तव में कुछ पूछ रहा हूं तो आप क्यों घड़ी घड़ी, वही जोक मार रहे हो।" इसके बाद यूट्यूबर ने कई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता से माफ़ी मांगी। बिग बॉस ओटीटी 3 जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को 2021 में करण जौहर ने होस्ट किया था और शो के दूसरे सीजन को 2023 में सलमान खान ने होस्ट किया था।


प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर