Bigg Boss 17 वीकेंड के वार पर लगी Ayesha Khan की क्लास, Munawar Faruqui के साथ रिश्ते को लेकर सलमान खान ने पूछे कड़े सवाल

By रेनू तिवारी | Dec 30, 2023

बिग बॉस 17: इस हफ्ते सभी को वीकेंड के वार का इंतजार था। आखिर घर के अंदर मचे ड्रामे पर सलमान खान क्या कहते हैं। वीकेंड के बार के नये प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान द्वारा आयशा खान के मकसद पर सवाल उठाने के बाद वह निराश हो गईं। इसके बाद आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी को काफी कुछ कहा और यह भी क्लयर किया कि वह बाहर निकलने के बाद कभी भी उन्हें अपनी शकल न दिखाए। 

 

इसे भी पढ़ें: Kareena Kapoor वेकेशन डायरीज़! अभिनेत्री Switzerland में नताशा पूनावाला के साथ करती दिखी मस्ती

 

बिग बॉस 17 का आज रात का एपिसोड मुनव्वर फारुकी पर काफी भारी रहा। खैर, ऐसा इसलिए क्योंकि मुनव्वर पर एक कोर्ट केस हुआ था जिसमें उसकी सारी गलतियां और हरकतें सबके सामने उजागर हो गई थी। आयशा खान की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही मुनव्वर घर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। आयशा ने दावा किया कि वह मुनव्वर से सार्वजनिक माफी चाहती है क्योंकि वह उसके साथ और नाजिला सिताशी के साथ डबल डेटिंग कर रहे थे। मुनव्वर पर कुछ गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब बिग बॉस 17 वीकेंड का वार में सलमान खान आयशा के मकसद पर सवाल उठाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: Prabhas के करियर ग्राफ को मिली मामूली बढ़त! Salaar के हिट होने के बाद हॉरर कॉमेडी साइन की | All Details inside

 

बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान के सवाल के बाद आयशा खान उदास हो गईं 

 

कल सलमान खान सबके सामने और नेशनल टेलीविजन पर आयशा खान को फटकार लगाएंगे। मेजबान, जो अपने बेपरवाह रवैये के लिए जाने जाते है, आयशा खान से बिग बॉस 17 के घर में प्रवेश करने के उनके मकसद के बारे में सवाल करेगें। आयशा उनसे कहेगी कि वह मुनव्वर फारुकी से माफी चाहती है। इस पर सलमान ने व्यंग्यात्मक ढंग से आयशा से पूछा कि क्या वह राष्ट्रीय टेलीविजन पर माफी चाहती हैं। सलमान का कहना है कि उनके समीकरण से ऐसा नहीं लग रहा है कि आयशा मुनव्वर से नाराज हैं। वह पूछती है कि वे दोनों किस तरह के खेल खेल रहे हैं। सलमान मुनव्वर से यह भी पूछते हैं कि जब वह अपनी शेरो-शायरी में बहुत कुछ कह सकते हैं तो वह चुप क्यों हैं।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी