Bigg Boss 16 Updates: अर्चना और गोरी की हुई लड़ाई, बीच बचाव करने आई प्रियंका का हुआ टेम्परेचर हाई

By एकता | Oct 18, 2022

Bigg Boss 16 Updates: रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के 17 अक्टूबर के एपिसोड में प्रियंका और शिव के बीच कप्तानी को लेकर टास्क हुआ, जिसमें शिव ने बाजी मारी। इस दौरान घरवाले दो गुट में बट गए और एक दूसरे पर तीखे वार करते नजर आए। अब कलर टीवी ने बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के तीन नए प्रोमो भी रिलीज कर दिए हैं, जिन्हें देखकर दर्शको की उत्सुकता बढ़ गई है। बता दें, शो के आगामी एपिसोड में प्यार और झगड़ो का जबरदस्त संयोजन देखने को मिलने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें: Gauahar Khan संग रिश्ते में थे Sajid Khan, सगाई होने के बावजूद टूट गया था रिश्ता, निर्माता का Character बना वजह


कलर टीवी द्वारा शेयर किये गए पहले प्रोमो में अब्दु रोज़िक, टीना दत्ता के पास आते हैं और उनके साथ फ़्लर्ट करते हुए कहते हैं कि तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो। इस दौरान शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर भी वहां मौजूद होते है। सब देखकर शालीन कहते है 'ये क्या हो रहा है सब'। इसपर टीना कहती है प्यार हो रहा है। फिर अब्दु और टीना एक दूसरे के साथ फ़्लर्ट करते और एक दूसरे को आई लव यू बोलते दिखाई दे रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ Drishyam 2 का ट्रेलर, विजय सालगांवकर को अतीत से रुबरु करवाने आ रहे हैं Akshay Khanna


कलर टीवी के दूसरे प्रोमो में, गोरी नागोरी और अर्चना गौतम के बीच लड़ाई होती देखी जा सकती है। दोनों के बीच सामान फेंकने को लेकर झगड़ा शुरू होता है, जो माँ-बाप की परवरिश जैसे तीखें तानों पर पहुंच जाता है। इसके बाद दोनों एक दूसरे पर पानी फेंकती नजर आती है। इस दौरान प्रियंका समेत घर के अन्य सदस्य लड़ाई में बीच बचाव करने आते हैं तो गोरी, अर्चना को छोड़कर प्रियंका पर ही चढ़ जाती है। प्रियंका भी चुप नहीं बैठती और गोरी पर जमकर चिल्लाती है। गोरी नागोरी और अर्चना गौतम की लड़ाई में घर के लगभग सभी सदस्य लपेटे में आ जाते हैं।


 

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Updates: शालीन के लिए Sumbul Touqeer ने नजरअंदाज की पापा की नसीहत, भड़के Salman Khan


बोग बॉस 16 के तीसरे और आखिरी प्रोमो में, घर के सदस्यों से पूछा जाता है कि उन दो कंटेस्टेंट के नाम बताए, जिनका शो में सबसे कम योगदान है। इसपर सभी घरवाले सुंबुल का नाम लेते हैं। सुंबुल के जिगरी और सच्चे दोस्त शालीन और टीना भी उन्ही का नाम लेते हैं। घरवालों की राय देने के बाद सुंबुल को घर में ब्लैक कलर का मास्क पहने घूमते देखा जा सकता है। सुंबुल को इस तरह उदास देखकर शालीन को अपने फैसले पर पछतावा होता है और वह उससे मांफी मांगता है। वहीं टीना उसे ऐसा करने से मना करती है। इसपर सुंबुल को कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत