Bigg Boss 13: आसिम को धक्का देना सिद्धार्थ शुक्ला पर पड़ा भारी, दाखिल हुई याचिका

By रेनू तिवारी | Dec 05, 2019

 सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस सीजन 13 के घर का एंग्रीमैन कहा जाता है। बिग बॉस के टास्क ते दौरान वह कई बार हिंसक हो जाते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला को जब गुस्सा आता है तो वह काफी एग्रेसिव हो जाते है और लड़कियों से भी काफी करीब जाकर चिल्लाने लगते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का ये नैचर है या बिग बॉस के धर में उनका गेम, ये तो सिद्धार्थ शुक्ला ही बता सकते हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अगर अपने गेम के चलते ऐसा कर रहे हैं तो उनकी ये गेम प्लानिंग उनपर भारी पड़ रही है क्योंकि घर के बाहर उनके इस प्लानिंग नैचर की आलोचना हो रही है। 

इस बार टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को काफी जोर से धक्का दिया था। इस बार आसिम बिलकुल फीजीकल नहीं हुए थे। सिद्धार्थ शुक्ला के इस रवैये से उन पर कड़े एक्शन की मांग हो रही है। सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ कड़े एक्शन की मांग करते हुए बिग बॉस फैन ने change.org पर याचिका डाली है।  

इसे भी पढ़ें: ऋतिक रोशन बने दशक के सबसे सेक्सी एशियाई पुरुष, शाहिद कपूर दूसरे स्थान पर रहे

फैन ने बिग बॉस और  चैनल के खिलाफ  चैनल के खिलाफ है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर मेकर्स फेवर कर रहे हैं। शो को देखने वालों को ये साफ दिखाई दे रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को मेकर्स फेवर कर रहे हैं। 

 

दूसरी तरफ, ट्विटर पर #EvictSidharthShukla और #KeepGoingSidharthShukla दोनों हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग सिद्धार्थ को तो कुछ असीम को सपोर्ट कर रहे हैं। पिछली बार जब सिद्धार्थ एग्रेसिव हुए थे तो सलमान ने उन्हें फटकार लगाई थी। ये तक कहा था कि अगर उनके बस में होता तो वो फिजीकल वॉइलेंस करने वालों को शो से बाहर निकाल देते।

इसे भी पढ़ें: 2020 में रिलीज होंगी ये बड़े बजट वाली नई फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रचने की उम्मीद

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti