PM Modi US Visit से पहले आया बड़ा अपडेट, दौरे पर खलल डालने की फिराक में पाक, ISI ने तैयार किया प्लान

By रितिका कमठान | Jun 18, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा शुरु होने वाली है। इस तीन दिवसीय यात्रा के लिए पीएम मोदी मंगलवार यानी 20 जून को अमेरिका रवाना होंगे। अमेरिका के दौरे के दौरान पीएम मोदी खई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस बीच पीएम मोदी के दौरे के संबंध में बड़ी जानकारी सामने आई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने पीएम मोदी के दौरे के संबंध में अमेरिका में सक्रिय कई खालिस्तानी समर्थित संगठनों के साथ बैठक की है। इस बैठक में उन समूहों ने भी हिस्सा लिया जो भारत के विरोध में काम कर रहे है। इस बैठक का उद्देश्य है कि भारत में बड़ी साजिश को अंजाम दिया जाए।

खुफिया जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा का विरोध करने के लिए आईएसआई पिछले कई दिनों से अमेरिका में सक्रिय है। भारत के खिलाफ साजिश को अंजाम देने के लिए कई संगठनों को आईएसआई ने फंडिंग भी उपलब्ध कराई है। यानी आईएसआई भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है।

गौरतलब है कि भारत और अमेरिका के बीच इस यात्रा से संबंध अधिक मजबूत होंगे। वहीं अमेरिका यात्रा को लेकर अमेरिका में भी उत्साह का माहौल है। वहां पीएम मोदी के स्वागत की खास तैयारियां की गई है। दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ होते रिश्तों को देखकर पाकिस्तान परेशान है। इससे भारत की मजबूत होती साख पाकिस्तान को परेशान कर रही है।

जानकारी के मुताबिक एक टूलकिट तैयार किया गया है जिसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी का विरोध कराने की कोशिश होगी। इस टूल किट में ये प्लान किया गया है कि भारत का विरोध कहां और किस रूप में किया जाएगा। इसके लिए पोस्टर्स भी बना लिए गए है।

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान प्रोपेगेंडा के तहत भारत का विरोध करने उतर रहा है। भारतीय सेना के खिलाफ मानवाधिकार हनन से संबंधित फेक प्रोपेगेंडा के पोस्टर बनाए गए है। मोदी के विरोध में कई हैशटैग बनाए गए है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा की शुरुआत 21 जून से होगी। इस दौरान वो व्हाइट हाउस भी जाएंगे। उन्हें 22 जून को राजकीय भोज के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने आमंत्रित भी किया है। इसके बाद अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी पीएम मोदी 22 जून को संबोधित करेंगे।

ऐसे होगा स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन में भव्य समारोह आयोजित किया गया था। इस बार भी शिकागो में उसी तरह का महा-आयोजन करने की शुरुआत में योजना बनाने वाले ‘इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन’ के अध्यक्ष भारत बरई ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी वैश्विक भारतीय समुदाय के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। अब वह सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं।’’ इस बार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने (वाशिंगटन) डीसी से अपने प्रस्थान के समय में कुछ घंटों की देरी करके समुदाय के साथ मुलाकात का समय दिया। इस समारोह में करीब 1,000 लोगों की चुनिंदा सभा ही शामिल हो पाएगी। रुधिर रोग विशेषज्ञ बरई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल नवंबर में अपनी भावी यात्रा के दौरान शिकागो में एक बड़ी सभा में भाग लेने का समुदाय का निमंत्रण स्वीकार कर लिया था। 

प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस