Indian Coast Guard के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, Pakistan की नशाखोरी की साजिश की नाकाम

By एकता | Apr 28, 2024

भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार को  गुजरात तट से दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव पकड़ी। इस संदिग्ध नाव से तटरक्षक बल ने लगभग 600 करोड़ रुपये के 90 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किए हैं। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तानी जहाज के 14 क्रू सदस्यों को भी हिरासत में लिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गयी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस के साथ मिलकर भारतीय तटरक्षक बल ने इस अभियान को अनजान दिया। बता दें, पिछले कुछ दिनों से खुफिया इनपुट के आधार पर एजेंसियों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Sex Scandal । हजारों अश्लील वीडियो से भरे Pen Drive की क्या है कहानी? क्यों देश छोड़कर भागने पर मजबूर हुए Prajwal Revanna


भारतीय तटरक्षक बल ने कहा, 'भारतीय तटरक्षक बल ने 28 अप्रैल को समुद्र में खुफिया जानकारी आधारित मादक द्रव्य विरोधी अभियान चलाया। पाकिस्तानी नाव से चालक दल के 14 सदस्यों के साथ 600 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 86 किलोग्राम नशीला पदार्थ पकड़ा गया है। यह ऑपरेशन अंतर-एजेंसी समन्वय का प्रतीक था जिसमें भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी), आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने निर्बाध रूप से सहयोग किया, जो सफल ऑपरेशन में परिणत हुआ।'

 

इसे भी पढ़ें: रूठे नेता को मनाएंगे.... Arvinder Singh Lovely के इस्तीफे ने बढ़ाई Congress की टेंशन, घर के बाहर लगा पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा


तटरक्षक बल ने कहा, 'एजेंसी ने ऑपरेशन की दक्षता सुनिश्चित करने के लिए समवर्ती मिशनों पर जहाजों और विमानों को तैनात किया। ऑपरेशन में शामिल प्रमुख जहाजों में से एक तटरक्षक जहाज राजरतन था, जिसमें एनसीबी और एटीएस दोनों के अधिकारी थे। ड्रग से लदी नाव द्वारा अपनाई गई कोई भी टाल-मटोल की रणनीति इसे तेज और मजबूत आईसीजी जहाज राजरतन से नहीं बचा सकती है। जहाज की विशेषज्ञ टीम ने संदिग्ध नाव पर सवार होकर गहन जांच के बाद बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की उपस्थिति की पुष्टि की।' बता दें, जब्त की गई पाकिस्तानी नाव को चालक दल सहित आगे की जांच के लिए पोरबंदर लाया गया।


प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी