ऐश्वर्या राय के माथे पर लगा है ये बड़ा कलंक, एक्ट्रेस को कलंकित करने में पति अभिषेक बच्चन ने भी दिया था पूरा साथ, ये मामले दोनों के करियर से जुड़ा हैं!

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Nov 04, 2024

 ऐश्वर्या राय के माथे पर लगा है ये बड़ा कलंक, एक्ट्रेस को कलंकित करने में  पति अभिषेक बच्चन ने भी दिया था पूरा साथ, ये मामले दोनों के करियर से जुड़ा हैं!

ऐश्वर्या राय एक बड़ी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर में हम दिल दे चुके समन, देवदास जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उनकी खूबसूरती और कातिल अदाओं ने दर्शक कायल हुआ करते थे और इसके साथ ही उनकी सधी हुई कलाकारी उनके काम में जान डाल देती थी। लेकिन कहते हैं न कि हर सितारा जो चमक रहा होता है उनसे काफी अंधकार भी देखा होता हैं। ऐश्वर्या राय भी उनमें से एक हैं। ऐश्वर्या राय के करियर को कथित तौर पर कलंकित करने वाली एक फिल्म थी, जो अभी तक की उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी। इस फिल्म ने उनके पति अभिषेक बच्चन भी जुड़े हैं।आइये जानते हैं विस्तार से ये पूरा मामला-

 

इसे भी पढ़ें: ‘दंगल’ के दौरान Fatima Sana Shaikh को हो गई थी ये शर्मिदा कर देने वाली बीमारी, एक्ट्रेस ने कहा- लोगों को लग रहा था मैं ड्रग्स लेती हूं

 

 ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म में अभिषेक बच्चन थे?

बॉलीवुड में रीमेक का दौर आज से नहीं बल्कि सालों से चला आ रहा है। दूसरी भाषाओं के अलावा बॉलीवुड में भी हिंदी फिल्मों के रीमेक बनाए गए हैं। ऐसी फिल्मों में सबसे पहले 'देवदास' का नाम आता है। इसके पहले वर्जन में दिलीप कुमार लीड रोल में थे, वहीं रीमेक में शाहरुख खान थे। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और आलोचकों का भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा एक और फिल्म है जिसका शानदार रीमेक बनाया गया, लेकिन पहले वर्जन के मुकाबले दूसरी फिल्म ने बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थीं। काफी उम्मीदों के बावजूद फिल्म सफल नहीं हो पाई। इसके अलावा ऐश्वर्या राय के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन भी रोमांस करते नजर आए, जबकि एक और बॉलीवुड एक्टर ने उनकी लवस्टोरी को बर्बाद करने की कोशिश की।

 

इसे भी पढ़ें: Rupali Ganguly के असली परिवार में मचा कलेश, सौतेली बेटी Esha Verma ने लगाया जिंदगी बर्बाद करने का आरोप! एक्ट्रेस ने पिता और बेटी को किया दूर?


कवि और लेखक मिर्जा हादी रुसवा द्वारा 1899 में लिखा गया उमराव जान अदा उर्दू साहित्य के बेहतरीन उपन्यासों में से एक माना जाता है। कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे बचपन में वेश्यालय में बेच दिया जाता है और वह लखनऊ की सबसे मशहूर वेश्याओं में से एक बन जाती है। इस उपन्यास ने भारत और पाकिस्तान दोनों में कई फ़िल्म और टेलीविज़न रूपांतरणों को प्रेरित किया है। भारत में दो सबसे चर्चित रूपांतरण थे, एक में रेखा और दूसरे में ऐश्वर्या राय मुख्य नायिका थीं। 2006 में, जेपी दत्ता ने ऐश्वर्या राय को मुख्य भूमिका में लेकर 'उमराव जान' बनाई। इसमें अभिषेक बच्चन, शबाना आज़मी, सुनील शेट्टी, दिव्या दत्ता और कुलभूषण खरबंदा जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में थे। ऐश्वर्या से पहले प्रियंका को ऑफ़र की गई थी फ़िल्म पूर्व मिस वर्ल्ड की एक्टिंग और जेपी दत्ता के निर्देशन को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप हो गई। 


15 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'उमराव जान' ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्म बन गई। बॉक्स ऑफ़िस इंडिया पोर्टल के अनुसार, इसने भारत में केवल 7.42 करोड़ रुपये कमाए। 'उमराव जान' की रिलीज से पहले जेपी दत्ता ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थीं। साल 2005 में पीटीआई से बात करते हुए निर्देशक ने कहा था, 'मैं उस मुकाम पर पहुंच गया था जहां मुझे फैसला लेना था। मैं प्रियंका के साथ काम करना चाहता था। मैंने उन्हें उमराव जान के तौर पर देखा था। लेकिन हम एक डेड एंड पर थे।'


जेपी दत्ता ने 12 साल तक काम नहीं किया

जेपी दत्ता ने साल 1997 में भारत की सबसे बेहतरीन वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर' बनाई थी। 'उमराव जान' की असफलता से वे इतने निराश हुए कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'पलटन' को 12 साल के लिए टाल दिया। 12 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 2018 में इस फिल्म से वापसी की थी। जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे, सोनल चौहान और ईशा गुप्ता जैसे कलाकारों से सजी इस वॉर ड्रामा को भी दर्शकों ने नकार दिया था। जेपी दत्ता अब 'बॉर्डर 2' पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे सितारों को कास्ट किया है।

प्रमुख खबरें

Congress ने PM Modi की Gayab वाले पोस्टर को चुपके से हटाया, भाजपा ने की थी तीखी आलोचना

Chinmoy Krishna Das Bail: बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय दास को बड़ी राहत, राजद्रोह के केस में मिली जमानत

PM Modi Russia visit: PAK से तनाव के बीच PM मोदी का रूस दौरा रद्द, विक्ट्री डे परेड में होना था शामिल

हरियाणा और पंजाब के बीच शुरू हुआ पानी को लेकर नया विवाद, सैनी की मांग को भगवंत मान ने ठुकराई