मुफ्त बिजली को लेकर मोदी सरकार का बड़ा कदम, सोलर रूफटॉप योजना को मंजूरी, सेमीकंडक्टर पर भी बड़ा फैसला

By अंकित सिंह | Feb 29, 2024

केंद्र ने गुरुवार को एक करोड़ घरों के लिए 75,000 करोड़ रुपये की छत सौर योजना को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई। 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' को आज मंजूरी मिल गई है, इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। प्रत्येक परिवार को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए ₹30,000 और 2 किलोवाट प्रणाली के लिए ₹60,000 की सब्सिडी मिल सकती है। 

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मोदी सरकार ने सस्ती की 100 दवाएं, जानें शुगर, कोलेस्ट्रॉल, बुखार सहित कौन-कौन की टेबलेट हैं शामिल


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों पर खरीफ सीजन 2024 (1 अप्रैल, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों और एनबीएस योजना के तहत 3 नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने को मंजूरी दी। सरकार एनबीएस आधारित पोषक तत्वों पर 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। 


अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने भारत में मुख्यालय वाले इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए) की स्थापना को मंजूरी दी और 2027-28 तक पांच साल की अवधि के लिए 150 करोड़ रुपये के एकमुश्त बजटीय समर्थन को भी मंजूरी दी। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने का अहम फैसला लिया है। पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब टाटा और पावरचिप-ताइवान द्वारा स्थापित किया जाएगा, जिसका संयंत्र धोलेरा में होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल संकट पर कांग्रेस का मोदी-शाह पर तंज, जयराम रमेश बोले- तथाकथित चाणक्य पूरी तरह से फेल हो गए


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 100 दिनों के भीतर तीनों इकाइयों का निर्माण शुरू हो जाएगा। प्रति माह 50,000 वेफर का निर्माण किया जाएगा। इस सुविधा के जरिए सालाना 300 करोड़ चिप्स का निर्माण किया जाएगा। पूर्वोत्तर को अपनी पहली सेमीकंडक्टर यूनिट असम में मिलेगी। यहां से प्रतिदिन 48 मिलियन चिप्स का निर्माण किया जाएगा। तीनों इकाइयों में संचयी निवेश एक लाख छब्बीस हजार करोड़ होगा। ब्रेकडाउन यह है कि FAB में निवेश 91,000 करोड़ होगा। असम इकाई में 27,000 करोड़ का निवेश होगा। साणंद यूनिट में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर