नौ दिवसीय दौरे पर ओडिशा पहुंचे हैं सरसंघचालक मोहन भागवत ने बड़ा बयान दिया है। भागवत ने कहा कि दुनिया में सबसे सुखी मुसलमान भारत में मिलेंगे क्योंकि हम हिंदू हैं। भागवत ने कहा कि एकता के इस अनूठे अहसास के कारण मुस्लिम, पारसी और अन्य जैसे धर्मों से संबंधित लोग देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, 'पारसी भारत में काफी सुरक्षित हैं और मुस्लिम भी खुश हैं।' मोहन भागवत ने कहा, ''हिंदू एक संस्कृति का नाम है। जो भारत में रहने वाली सांस्कृतिक विरासत है। वो संस्कृति सभी को स्वीकार और सम्मान करने वाली संस्कृति है। जो दुनिया में एक मात्र ऐसी है। इसलिए विश्व में जब भी कोई देश लड़खड़या इस धरा के पास आया। भागवत ने किसी के प्रति कोई घृणा न होने पर जोर देते हुए कहा कि संघ का उद्देश्य भारत में परिवर्तन तथा उसे बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के वास्ते देश में पूरे समाज को संगठित करना है, न कि केवल हिंदू समुदाय को।