महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी वृद्धि, बाहर निकलने से बचें: टोपे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में ‘‘बड़ी वृद्धि’’ हुई है और उन्होंने लोगों से इस विषाणु को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की है। पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 नए मामले आने के साथ 63 हो गई है। उन्होंने कहा कि 11 नए मामलों में से आठ लोगों ने विदेश की यात्रा की थी और तीन लोग प्रभावित लोगों के संपर्क में आए थे।’’ 

इसे भी पढ़ें: MP में ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग भक्तों के लिए 31 मार्च तक बंद

उन्होंने बताया कि 10 मामले मुंबई में सामने आए जबकि एक मामला पुणे में सामने आया। उन्होंने कहा, ‘‘52 से बढ़कर 63 मामले होना बड़ी वृद्धि है।’’ कुल मरीजों में से 13 से 14 मरीज वे हैं जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए। उन्होंने कहा, ‘‘बाकी सभी आयातित मामले हैं।’’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘‘बाहर से आए लोगों के कारण यह ज्यादा फैला। मैं लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील करता हूं। उन्हें सामाजिक दूरी बनाकर और साफ सफाई रखकर आत्म अनुशासन बरतना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर सार्वजनिक वाहनों में भीड़ कम नहीं हुई तो उन्हें बंद किया जाएगा। आई-कार्ड की जांच करने के बाद सार्वजनिक वाहनों में लोगों को यात्रा करने देने की अनुमति देना भी एक विकल्प है।’’

उन्होंने बताया कि मुंबई में उपनगरीय ट्रेन आवश्यक गतिविधियों के लिए चलेंगी। टोपे ने कहा कि मरीजों की संख्या बढ़ना चिंता की मुख्य वजह है और इससे लड़ने में लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लोग सुनते नहीं और अनावश्यक रूप से सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं तो हमें कुछ और सोचना होगा।’’ उन्होंने कहा कि हम इस संक्रामक रोग के दूसरे चरण में हैं और तीसरे चरण की ओर बढ़ रहे हैं। टोपे ने कहा कि डब्ल्यूएचओ और केंद्र के दिशा निर्देशों के अनुसार यह विषाणु ठंडे स्थानों पर या लंबे समय तक जीवित रहता है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए न केवल सरकारी कार्यालयों बल्कि लोगों को भी एयर कंडीशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: अपने दूसरे चरण में कोरोना वायरस, योगी बोले- चुनौतियों से लड़ने के लिए खुद को करें तैयार 

उन्होंने यह भी कहा कि अपने गृह राज्य लौटने के लिए रेलवे स्टेशनों पर कामकाजी वर्ग की भीड़ भी चिंता की बात है। मंत्री ने कहा, ‘‘हमने दूर जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा है ताकि जो अपने-अपने स्थानों पर वापस जाना चाहते हैं वे जा सके। इससे मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी।’’ टोपे ने कहा कि सरकार सभी कार्यालयों और दुकानों को बंद रखने के बाद लोकल ट्रेनों में भीड़ पर करीबी नजर रख रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार केंद्र के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि राकांपा प्रमुख ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जांच सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत को लेकर फोन पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘निजी प्रयोगशालाओं को जांच करने की अनुमति मिलनी चाहिए और यहां तक कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भी ऐसा होना चाहिए। इससे जांच रिपोर्टों के लिए इंतजार कम होगा।’’

टोपे ने कहा, ‘‘सिविक और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सर्जरियों को रोक दिया गया है। राज्य में 7000 पृथक बिस्तर लगाए गए हैं।’’ टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री यह देखने के लिए कुछ रेलवे स्टेशनों का दौरा कर सकते हैं कि क्या लोग भीड़भाड़ से बच रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि पुणे में जो महिला संक्रमित पाई गई है उसने न तो विदेश की यात्रा की और न ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आई तो इस पर टोपे ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है कि वह कैसे संक्रमित हुई।

इसे भी पढ़ें: भारत में कैसे किया जाता है Corona का टेस्ट 

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप