Prabhasakshi Newsroom | बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक, सुरक्षा घेरे में घुसे बाइक सवार, फुटपाथ पर कूदकर मुख्यमंत्री ने बचाई जान

By रेनू तिवारी | Jun 15, 2023

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया हैं। जब 15 जून को बिहार के मुख्यमंत्री अपने डेली रुटीन की मॉर्निग बॉक करने के लिए निकले थे तब अचानक से एक बाइक उनके सुरक्षा घेरे में घुस गयी और नीतिश कुमार को भागकर फुटपाथ पर चढना पड़ा। अगर नीतिश ऐसा नहीं करते तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी। 

 

नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरुवार को पटना के अणे मार्ग पर सुबह की सैर के दौरान फुटपाथ पर कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा, जब बाइक सवार दो लोगों ने उनके काफिले में प्रवेश किया। इन लोगों को सीएम की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा पुरुष खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चला रहे थे। सीएम को किसी तरह के नुकसान से बचने के लिए फुटपाथ पर कूदना पड़ा। बाइक सवार कुमार के सुरक्षा कवच में घुस गए थे, जब वह सर्कुलर रोड के पास सुबह की सैर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह घटना सर्कुलर रोड के पास हुई, जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई राजनेता रहते हैं। पटना एसएसपी और कुछ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। घटना के बाद 7, सर्कुलर रोड पर यातायात को एकतरफा कर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: राजौरी और किश्तवाड़ में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल

 

समय से पहले हो सकते हैं लोकसभा चुनाव: नीतिश कुमार

आपको बता दें कि इससे पहले नीतिश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर एक बड़ा बयान दिया था और आशंका जताई थी कि चुवान समय से पहले हो सकते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। नीतीश ने मुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य लोगों की उपस्थिति में यह टिप्पणी की। मुख्यमंत्री ने यहीं से ग्रामीण कार्य विभाग की 6,680.67 करोड़ रुपये की 5,061 परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया। विभाग के इंजीनियरों और विभिन्न अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए, नीतीश ने कहा, मुझे बताया गया है कि लंबित कार्य जनवरी, 2024 तक पूरे हो जाएंगे। मैं कहूंगा, इससे पहले इन्हें पूरा करने का प्रयास करें। आप कभी नहीं जानते कि चुनावों की घोषणा कब हो सकती है।

 

इसे भी पढ़ें: Indonesia Open: लक्ष्य पर भारी पड़े श्रीकांत; हार के साथ सिंधू का अभियान खत्म

 

जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश ने कहा, चुनाव अगले साल नहीं, पहले भी हो सकते हैं। गौरतलब है कि विपक्षी एकता के नीतीश के प्रयासों के कारण ही भाजपा विरोधी नेता एक आम रणनीति तैयार करने के लिए अगले सप्ताह पटना आने पर सहमत हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केन्द्र सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा, केन्द्र ने 2015 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर खर्च में अपना हिस्सा घटाकर 60 फीसदी कर दिया, जबकि 40 फीसदी राज्यों को वहन करने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा, ग्रामीण सड़क योजना अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा 2000 में शुरू की गई थी, उस वक्त केन्द्र पूरा खर्च वहन कर रहा था।’’

 

बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर मौजूद नीतीश अटल बिहार वाजपेयी के नेतृत्व वाली केन्द्र की तत्कालीन राजग सरकार में मंत्री थे। उन्होंने केन्द्र की मौजूदा सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से लक्षित एक अन्य टिप्पणी में कहा, आजकल, कोई भी वाजपेयी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को याद नहीं करता है।’’ उन्होंने कहा, उम्मीद है कि हमारे द्वारा किए गए अच्छे काम को भुलाया नहीं जाएगा।

प्रमुख खबरें

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप