By राजीव शर्मा | Mar 22, 2022
उत्तर प्रदेश के मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के डीन प्रोफेसर राजबीर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर बताया कि विश्वविद्यालय की प्रोफेसर आरती भटेले और उसके प्रेमी बिल्डर अनिल बालियान ने कुख्यात उधम सिंह के शूटर आशु चड्ढा को डीन की हत्या करने के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 11 मार्च की शाम कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के डिफेंस एन्क्लेव निवासी डीन राजवीर सिंह पर कृषि विवि जाने वाले संपर्क मार्ग पर जानलेवा हुआ था। राजवीर सिंह अभी अस्पताल में भर्ती हैं। एसएसपी ने बताया कि कालेज में डीन के पद को लेकर यह हमला किया गया था। कालेज की महिला प्रोफेसर आरती भटेले ने डीन बनने की चाहत में राजवीर की हत्या की सुपारी दी थी। विधवा आरती ने अपने प्रेमी बिल्डर अनिल बालियान निवासी सिसौली भौराकलां मुजफ्फरनगर हाल निवासी मोदीपुरम के साथ मिलकर कुख्यात उधम सिंह गैंग के शूटर हायर किए थे।
अनिल की जान पहचान बिल्डिंग मैटेरियल का काम करने वाले मुनेंद्र बाना निवासी गांव चितौली थाना हाफिजपुर हापुड़, हाल निवासी श्रद्धापुरी कंकरखेड़ा से थी। मुनेंद्र ने अपने साले आशु चट्ठा उर्फ मोंटी निवासी गांव मीरपुर थाना हाफिजपुर हापुड़ को पांच लाख रुपये में राजवीर की हत्या के लिए तैयार किया। आशु कुख्यात उधमसिंह गैंग का शूटर है। पिछले माह नौ फरवरी को ही आशु डासना जेल से छूटकर आया था। अनिल ने आशु को पांच लाख की सुपारी दी थी। आशु ने अपने दोस्त नदीम निवासी गांव हसनपुर थाना हाफिजपुर हापुड़ को साथ लेकर राजवीर को विवि से लौटते समय सात गोली मारी थीं। अनिल ने शूटरों को अपनी लाइसेंसी पिस्टल भी दी थी। हालांकि शूटरों ने पिस्टल का उपयोग नहीं किया। घटना के बाद शूटर कंकरखेड़ा हाईवे होते हुए हापुड़ निकल गए थे। पुलिस ने अनिल, आशु और मुनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि आरती अवकाश पर अपने घर भटेले सदन, शांति नगर सागर रोड, थाना कोतवाली छतरपुर, मध्य प्रदेश गई हुई है। नदीम की तलाश में पुलिस दबिश डाल रही है। पुलिस ने आशु के कब्जे से चार लाख रुपये, अनिल का लाइसेंसी पिस्टल, बाइक, घटना में प्रयोग किया तमंचा और रेकी में उपयोग की गई अनिल की स्कार्पियो बरामद की है। एसएसपी ने राजफाश करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया है। एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसपी क्राइम अनित कुमार मौजूद रहे।