'परीक्षा से एक रात पहले मिल गया था प्रश्न पत्र, फूफा ने कराई थी पूरी सेटिंग', NEET पेपर लीक मामले में आरोपी अनुराग यादव का बड़ा कबूलनामा

By अंकित सिंह | Jun 20, 2024

परिणाम में अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के उम्मीदवार अनुराग यादव ने स्वीकार किया है कि उन्हें प्रदान किया गया लीक प्रश्न पत्र वास्तविक परीक्षा प्रश्न पत्र से मेल खाता था। एक स्वीकारोक्ति पत्र में, बिहार के दानापुर नगर परिषद (दानापुर नगर परिषद) में तैनात एक इंजीनियर के भतीजे 22 वर्षीय यादव ने कहा कि उनके रिश्तेदार सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने उन्हें बताया था कि परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। यादव ने यह भी कहा कि उन्हें नीट परीक्षा का लीक हुआ प्रश्नपत्र उत्तर सहित उपलब्ध कराया गया

इसे भी पढ़ें: न्यायालय ने नीट-यूजी परीक्षा रद्द करने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सरकार, एनटीए से मांगा जवाब

 


छात्र ने पत्र में दावा किया कि जब वह परीक्षा में बैठा और उसे वास्तविक प्रश्नपत्र दिया गया तो वह उसके फूफा द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्नपत्र से मेल खा गया। इकबालिया पत्र पर यादव के हस्ताक्षर भी हैं। विवाद में गिरफ्तार किए गए अनुराग यादव, शिवनंदन कुमार, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार ने कबूल किया है कि उन्हें अगले दिन परीक्षा में वही प्रश्न मिले जो पूछे गए थे। गिरफ्तार अभ्यर्थियों के अनुसार, शिकंदर यादव नामक व्यक्ति ने पेपर फिक्स कराने में अहम भूमिका निभाई थी।


अनुराग ने अपने कबूलनामे में कहा कि मैं कोटा में एलन कोचिंग सेंटर में NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मेरे फूफा सिकंदर ने मुझे बताया कि एनईईटी परीक्षा 5 मई को निर्धारित थी और मुझे यह कहते हुए कोटा से लौटने के लिए कहा कि परीक्षा का पेपर सेट हो गया है। मैं कोटा से लौटा हूं। परीक्षा से एक दिन पहले, मुझे NEET परीक्षा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई, और रात भर उत्तर याद करने के लिए कहा गया। उसने आगे बताया कि मेरा परीक्षा केंद्र डीवाई पाटिल स्कूल में था और जब मैं परीक्षा देने गया तो परीक्षा में वही प्रश्न आये जो मैंने याद किये थे। परीक्षा के बाद अचानक पुलिस पहुंची और मुझे गिरफ्तार कर लिया। मैं अपना अपराध स्वीकार कर रहा हूं। 


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पटना में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी। बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने और इस प्रतिष्ठित परीक्षा में अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गई हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Paper leak row: पेपर लीक रोकने के लिए बना है कानून, फिर भी नहीं लगा अंकुश, जानें क्या है इसमें सजा का प्रावधान


उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच का अनुरोध करने संबंधी याचिकाओं पर बृहस्पतिवार को केंद्र, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) और अन्य से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति एस वी एन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने एनटीए की ओर से दायर उन याचिकाओं पर भी पक्षकारों से जवाब मांगा जिसमें उच्च न्यायालयों में लंबित कुछ याचिकाओं को उच्चतम न्यायालय में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Winter में चाहिए गुलाब जैसा निखार! घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करे रेसिपी

South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत

गुलाबों के फूलों से बनाएं Homemade Moisturizer, सर्दियों में मिलेंगी खिली-खिली त्वचा

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल