भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Trai) मोबाइल यूजर्स के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए नए-नए नियम या बदलाव लेकर आती रहती है। 1 नवंबर से ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को नए बदलाव को लागू करने के लिए आदेश दिया है। नए नियम के चलते फर्जी कॉल और मैसेज को रोकने के लिए लागू किया जाएगा।
1 नवंबर से लागू हो रहे हैं ये नियम
ट्राई टेलिकॉम कंपनियों को फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज को रोकने के लिए नए नियम लागू करने के लिए बाध्य कर रही है। बता दें कि, ट्राई द्वारा ओटीपी के नए नियमों को लेकर हाल ही में भारतीय दूरसंचार कंपानियों जिओ, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपनी चिंता जताई है, जिससे OTPs को ब्लॉक करने का प्रावधान है। इसके साथ ही टेलीकॉम कंपानियों को यह कोशिश करना है कि सभी मैसेज का ट्रेसेबिलिटी रिकॉर्ड रहे यानी जरुरत होने पर उनके सेंडर को खोजा सकेगा।
स्कैम से बचा जा सकता है
बता दें कि, इस नियम के आने से ऑनलाइन स्कैम पर लगाम होगा। टेलीकॉम कंपानियों को अब सभी तरह के मैसेज का पूरा रिकॉ़र्ड रखना होगा। इतना ही नहीं, ट्राई ने अगस्त 2023 में टेलीकॉम ऑपरेटरों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भेजे गए संदेशों को ट्रैक करने का निर्देश भेजा था।
नए नियम लागू होने के बाद अब कुछ जरुरी मैसेज भी ब्लॉक हो जाएंगे। जिनमें बैंक सेश आने वाले मैसेज भी शामिल हो सकते हैं।