पहले सत्र से मिल रहा है ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव: रोहित रॉय

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2017

पहले सत्र से मिल रहा है ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव: रोहित रॉय

मुंबई। अभिनेता रोहित रॉय का कहना है कि उन्हें ‘बिग बॉस’ शुरू होने के बाद से इसमें काम करने को लेकर प्रस्ताव मिलते रहे हैं लेकिन इस लोकप्रिय रियल्टी टीवी कार्यक्रम में प्रतिभागी बनने के बजाय वह दर्शक बनना ज्यादा पसंद करते हैं। ‘स्वाभिमान’ के अभिनेता ने जोर देकर कहा कि वह बहुत बुरे प्रतिभागी साबित होंगे। रोहित ने बताया, ‘‘बिग बॉस शुरू होने के समय से वे लोग मुझे आमंत्रित कर रहे हैं। और मैं उनसे बात किये बगैर नहीं रह पाता। मुझे समझ नहीं आता कि वे मुझे क्यों फोन करते हैं जबकि मैं बहुत बुरा प्रतिभागी साबित होऊंगा।’’ 

 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मालूम है कि वहां 38 कैमरे हैं। मेरी एक जिंदगी, परिवार, एक नाम है। मैं इन सब पर बात करने के लिए बिग बॉस नहीं जा सकता। हालांकि मुझे यह देखने में बहुत मजा आता है। हम सभी में यह भावना छिपी हुयी है।’’ 48 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला लगभग करने ही वाले थे लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने पैर पीछे खींच लिए। रोहित अपनी आने वाली फिल्म ‘काबिल’ में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

Mahakumbh 2025: यूपी CM के मुख्य सलाहकार ने विदेशी मीडिया को महाकुंभ 2025 के विभिन्न पहलुओं के बारे में दी जानकारी

भारतीय सेना ने किया डेविल स्ट्राइक का अभ्यास, अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत प्रौद्योगिकियों का दिखा नजारा

कमल का बटन मत दबाना, नहीं तो..., चुनावी प्रचार में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

Bengaluru में तकनीकी पेशेवर हुआ साइबर घोटाले का शिकार, झेलना पड़ा 2.8 करोड़ रुपये का नुकसान