सचिन पायलट पर कांग्रेस का बड़ा एक्शन, डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया

By अभिनय आकाश | Jul 14, 2020

राजस्थान की सियासत में चल रहे उठा-पटक के बीच कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। सचिन पायलट से किनारा करते हुए कांग्रेस पार्टी ने उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश अध्यक्ष का पद छीन लिया है। विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटाया गया। गोविंद सिंह डोटासरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: गहलोत खेमे से नाराज चल रहे रमेश मीणा ने की शक्ति परीक्षण की मांग, कही ये अहम बात

अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत सचिन पायलट, विशवेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्री पद से हटाया गया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक षडयंत्र के तहत राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सम्मान को चुनौती दी है। बीजेपी ने साजिश के तहत कांग्रेस की सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की है। बीजेपी धनबल और सत्ताबल से कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय विधायकों को खरीदने की कोशिश की है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ