बाइडन ने 1000 अरब के अवंसरचना पैकेज को मंजूरी दिए जाने की प्रशंसा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2021

वाशिंगटन|अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस द्वारा 1000 अरब डॉलर के अवसंरचना पैकेज को पारित करने के लिए कांग्रेस की प्रशंसा की और इसे ‘‘राष्ट्र को आगे ले जाने वाला ऐतिहासिक कदम’’ करार दिया है। इस पैकेज को लेकर गत कई महीनों से गतिरोध चल रहा था और अंतत: डेमोक्रेट सदस्यों के बीच चल रहे मतभेद का समाधान करने में सफलता प्राप्त हुई।

बाइडन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अंतत: अवसंरचना सप्ताह साबित हुआ। मैं इसे अवसंरचना सप्ताह कहकर बहुत खुश हूं।’’ गौरतलब है कि प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार रात देर इस पैकेज को 206 के मुकाबले 228 मतों से मंजूरी दी जो डेमोक्रेट पार्टी के लिए राहत लेकर आया है।

इसे भी पढ़ें: ह्यूस्टन में संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

संबंधित विधेयक का 13 रिपब्लिकन सांसदों ने भी समर्थन किया जबकि छह डेमोक्रेट सदस्य जिन्हें घोर वाम माना जाता है उन्होंने इसका विरोध किया। इससे संबंधित विधेयक पर 15 नवंबर को सीनेट में मतदान होने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?