By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 02, 2022
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन विदेश सेवा के अधिकारी ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन के लिए अपना राजदूत नामित कर सकते हैं। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने यह बताया। स्लोवाकिया में अमेरिका के राजदूत पद पर तैनात ब्रिंक लंबे समय से खाली पड़े इस राजनयिक पद को ऐसे वक्त में संभालेंगे जब अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन सीमा के समीप रूस के 1,00,000 सैनिकों को तैनात करने को लेकर अत्यधिक सजग हैं।
अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्स्की की सरकार के समक्ष बाइडन की पंसद के तौर पर हाल में ब्रिंक का नाम रखा गया और कीव अब भी इस पर विचार कर रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाइडन नामांकन की घोषणा कब करेंगे।