Prabhasakshi NewsRoom: डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए Burden बन चुके Biden और Kamala Harris ने मानी हार, दोनों ने Trump को फोन कर जीत की बधाई दी

By नीरज कुमार दुबे | Nov 07, 2024

अमेरिका में इस बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में लोकतंत्र और मजबूत होकर उभरा है। इस बार के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को प्रचंड बहुमत मिला है। जनादेश का सम्मान करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देने के लिए फोन कर कहा है कि सत्ता का हस्तांतरण सुचारू रूप से कर दिया जायेगा। माना जा रहा है कि ट्रंप जल्द ही व्हाइट हाउस जायेंगे और आगे की औपचारिकताएं पूरी करेंगे।


हम आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी है। राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी। ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया। व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया। इसके लिए संबंधित कर्मी निकट भविष्य में एक विशिष्ट तिथि को लेकर समन्वय करेंगे।'' व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति बाइडन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 2025 का साल रहने वाला है दोनों नेताओं के लिए खास, भारत करेगा QUAD की मेजबानी, ट्रंप करेंगे अमेरिका का प्रतिनिधित्व

वहीं दूसरी ओर ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने भी जानकारी दी है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज संक्रमण (सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया) सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया। राष्ट्रपति ट्रंप बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र होगी और उन्होंने फोन पर हुई इस बातचीत की बहुत सराहना की।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के दौरान असाधारण परिस्थितियों में ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सराहना की। बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका ने आज जिन्हें देखा वह वो कमला हैरिस थीं जिन्हें मैं जानता हूं और जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं। वह एक जबरदस्त साथी और ईमानदार, साहस तथा गुणों से भरी लोक सेवक रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस राष्ट्रपति चुनाव में असाधारण परिस्थितियों में आगे बढ़कर एक ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि जब मैं 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना तो कमला को चुनना मेरा पहला फैसला था। यह मेरा सबसे अच्छा फैसला था। उनकी कहानी अमेरिका की सबसे अच्छी कहानी का प्रतिनिधित्व करती है। जैसा कि उन्होंने आज स्पष्ट किया, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह इस कहानी को जारी रखेंगी।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और खुशी के साथ लड़ाई जारी रखेंगी। वह सभी अमेरिकियों के लिए विजेता बनी रहेंगी। सबसे बढ़कर, वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिसे हमारे बच्चे आने वाली पीढ़ियों तक देखेंगे क्योंकि वह अमेरिका के भविष्य पर अपनी मुहर लगाती हैं।''


वहीं अमेरिका की निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शिकस्त मिलने के बाद कहा कि वह चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हैं, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से भी इसे स्वीकार करने का आग्रह किया। हैरिस ने साथ ही कहा कि बेहद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण होगा। हॉवर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा रहीं कमला हैरिस (60) ने विश्वविद्यालय में अपने संबोधन में कहा, ‘‘आपने जो विश्वास मुझ पर दिखाया, अपने देश के लिए जो प्यार और संकल्प दिखाया उससे मेरा दिल आज कृतज्ञता से भर गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव का नतीजा वह नहीं है जो हम चाहते थे, न ही वह है जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी और न ही वह है जिसके लिए हमने वोट दिया था। लेकिन मैं आपसे कहती हूं कि अमेरिका के वादे की लौ हमेशा जगमगाती रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि लोग इस समय कई तरह की भावनाएं महसूस कर रहे हैं। मैं समझती हूं। लेकिन हमें चुनाव के नतीजों को स्वीकार करना चाहिए।’’ कमला हैरिस ने कहा कि उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ट्रंप से कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण करेंगे।’’


उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में हमारी निष्ठा किसी राष्ट्रपति या पार्टी के प्रति नहीं बल्कि अमेरिका के संविधान के प्रति है।’’ कमला हैरिस ने कहा, ‘‘मैं चुनाव के नतीजों को स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस लड़ाई से पीछे नहीं हटूंगी जो हमारे अभियान का मूल थी।’’ कमला हैरिस ने अपने समर्थकों से देश के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया। हम आपको बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और हैरिस ने बुधवार को फोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने देश को एकजुट रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरे अभियान के दौरान उपराष्ट्रपति हैरिस के दृढ़, पेशेवर अंदाज और मजबूती से अपनी बात रखने की क्षमता की सराहना की और दोनों नेताओं की देश को एकजुट रखने के महत्व पर राय समान है।''


इस बीच, कई अमेरिकी अखबारों ने लिखा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए जो बाइडन बर्डन बच चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी छोड़ने में काफी देरी की जिससे पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा। डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि यदि बाइडन ने शुरू में बात मान ली होती और कमला हैरिस की उम्मीदवारी की समय पर घोषणा हो गयी होती तो आज स्थिति दूसरी भी हो सकती थी।

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा