विश्व चैंपियनशिप में जीत के बाद बोली सिंधु- विदेशी कोच के सुझावों से खेल में मदद मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2019

मुंबई। विश्व चैंपियन पीवी सिंधू ने रविवार को कहा कि भारत की विदेशी बैडमिंटन कोच किम जी ह्युन ने उन्हें खेल में बदलाव करने के जो सुझाव दिए उन पर काम करने से उन्हें काफी मदद मिली। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने हाल में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक क्वालिफाइंग साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे 21 भारतीय खिलाड़ी

यह पूछने पर कि किम की सलाह का उनके खेल पर क्या असर पड़ा, सिंधू ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इसका काफी असर पड़ा क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से हमारे साथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनके दिमाग में कुछ बदलाव थे और मुझे लगता है कि इससे काफी मदद मिली। हमने इस पर काम किया, बेशक गोपी सर (मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद) के मार्गदर्शन में और यह काफी अच्छा रहा। मेरे कौशल में काफी इजाफा हुआ और अब भी काफी सुधार हो सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया ने जूनियर शिविर के लिये 33 खिलाड़ियों को चुना

सिंधू को सहारा इंडिया परिवार ने यहां उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। यह पूछने पर कि क्या 2017 के फाइनल में ओकुहारा के खिलाफ मिली हार उनके दिमाग में थी तो सिंधू ने कहा कि ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं मुझे नहीं लगता कि मेरे दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा था और साथ ही मैं काफी सकारात्मक थी। यह मेरे लिए नया मैच था। हम उसके बाद भी कुछ मैच खेले और यह मेरे लिए नया मुकाबला था।’’

इसे भी पढ़ें: अब्दुल कादिर की ‘गुगली’ के मुरीद थे इमरान

सिंधू ने अनुसार उन्हें अधिक आक्रामक होने और तेज दिखाने का फायदा विश्व चैंपियनशिप में मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी सतर्क थी और इस टूर्नामेंट (विश्व चैंपियनशिप) के लिए काफी तैयारी की थी। चीन की चेन यूफेई और ओकुहारा के खिलाफ खेलते हुए मैं अधिक आक्रामक थी और तेज मूवमेंट कर रही थी जिसकी जरूरत थी।’’

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ