Bhushi Dam Lonavala Accident: मौत का 40 सेकंड वाला वीडियो, बह गया पूरा परिवार

By अभिनय आकाश | Jul 01, 2024

महाराष्ट्र के लोनावला में बड़ा हादसा हुआ। भूशी डैम में टूरिस्ट बह गए और उसकी तलाश लगातार जारी है। इस हादसे में छुट्टी मनाने गए 10 लोग बाढ़ में फंस गए थे। घटना दोपहर करीब 1:30 बजे हुई और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया। लोनावला एक टूरिस्ट प्लेस है और भूशी डैम पर हमेशा लोग बारिश के वक्त ही जाते हैं। परिवार के लोग घूमने के क्रम में झरने के पानी में उतरे थे। अचानक पानी का तेज बहाव आया और सभी उसमें फिसल गए और डैम के निचले हिस्से में डूब गए। 

इसे भी पढ़ें: एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी, पेपर लीक को रोकने के लिए नया कानून, फडणवीस ने विधानसभा में दी जानकारी

कल यहां एक झरने में एक महिला और चार बच्चों के डूबने के बाद लोनावाला में भूशी बांध के पास भारतीय नौसेना के गोताखोरों की एक टीम द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। इससे पहले आज सुबह, जिला कलेक्टर सुहास दिवसे ने कहा कि हमने सुबह 8 बजे बचाव अभियान शुरू किया। आईएनएस शिवाजी के गोताखोर अब शवों को निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। तलाश जारी है लेकिन बारिश होने के कारण पानी का स्तर बढ़ रहा है। हवा चल रही है, इसलिए बचाव अभियान में बाधा आ रही है। लेकिन हम शव बरामद कर लेंगे।

प्रमुख खबरें

रोबोट के आत्महत्या करने का मामला, क्या वाकई में सुसाइड कर सकते हैं Robot?

Agra Jama Masjid Case: अयोध्या, मथुरा, काशी के बाद अब जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का अनुरोध, HC ने ASI से मांगा जवाब

राहुल गांधी अचानक पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, लोको पायलटों से की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात

Rishi Sunak को क्यों झेलनी पड़ी इतनी बड़ी हार? क्या रही इसकी वजह, 5 प्वाइंट में जानें