भूपेश बघेल का आरोप, विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है भाजपा सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब कोई नेता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो जाता है तो उसके खिलाफ मामले बंद कर दिए जाते हैं। बघेल ने कई कांग्रेस नेताओं के साथ ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया जिसके बाद उन्हें और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

 

इसे भी पढ़ें: क्या रूठों को मना लेंगी ममता बनर्जी ? राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयार होने वाली 'विपक्षी रणनीति' में शामिल होंगे कांग्रेसी नेता


मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार यह उत्पीड़न जारी रखती है तो उसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘केंद्र की भाजपा सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या किसी भाजपा समर्थक नेता के खिलाफ पिछले आठ वर्षों में कार्रवाई की गई? कोई नेता जैसे ही भाजपा में शामिल होता है उसके खिलाफ दर्ज मामले बंद हो जाते हैं।

प्रमुख खबरें

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा

भारत जोड़ने की पहल: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अहम बैठक में देशहित और समरसता पर जोर

दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने किया ये बड़ा आयोजन