खरगोन हिंसा से प्रशासन ने लिया सबक, हनुमान जयंती पर सशर्त जुलूस की दी इजाजत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 15, 2022

भोपाल। खरगोन और बड़वानी में रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बाद अब भोपाल पुलिस और प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसकी ताजा उदाहरण, हनुमान जंयती पर भोपाल में जुलूस में कौन से गाने बजेंगे इसकी सूची प्रशासन को आयोजकों ने सौंपी है और उन्हें कौन से नारे लगाए जाएं, इस बारे में भी ब्रीफ कर दिया गया है। रामनवमी के बाद शनिवार को हनुमान जयंती पर हिंदू संगठनों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा लेकिन इस बार भोपाल में आयोजकों के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। 

इसे भी पढ़ें: खरगोन हिंसा पर बोलते हुए यह क्या बोले गए गिरिराज, ...मुसलमानों को जब अलग मुल्क दे दिया था तो जो बचे हैं उन्हें भी वहीं भेज देना था 

दोनों पक्षों के बीच चर्चा में परंपरागत मार्ग से ही जुलूस निकाले जाने की अनुमति दी गई परंतु आयोजकों को 16 शर्तों के साथ जुलूस की अनुमति दी गई। जब प्रशासन ने आयोजकों से भड़काऊ नारे नहीं लगाने तथा ऐसे गानों को नहीं बजाने की हिदायत दी जो किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाएं तो आयोजकों ने न केवल प्रशासन और पुलिस को भरोसा दिलाया बल्कि जो गाने बजाए जाएंगे उसकी सृची भी सौंप दी। जुलूस मार्ग पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।

बुधवारा और इतवारा से निकलेगा जुलूस

हनुमान जयंती जुलूस को प्रशासन ने बुधवारा और इतवारा से जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है लेकिन उन्हें शर्तों में बांध दिया है।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति