कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर भोपाल कलेक्टर ने सौंपी राज्य प्रशासन को रिपोर्ट

By सुयश भट्ट | Nov 11, 2021

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल अग्निकांड मामले में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने राज्य शासन को रिपोर्ट सौंप दी है। कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वेंटिलेटर चालू करने के दौरान चिंगारी निकलने से आग लगी थी।

इसे भी पढ़ें:मुआवजे के लालच में महिला ने रची अपने बच्चे की न मिलने की कहानी 

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरे कमरे में धुआं फैल चुका था।जिसके बाद काफी देर तक वेंटिलेटर से धुआं निकलता रहा और इसी कारण कमरे में और आस पास धुआं फैल गया।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल में हुई बच्चो की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा 

वहीं इसके साथ ही शासन को भेजी गई रिपोर्ट में उन्होंने चार बच्चों की मौत का जिक्र किया है और कहा है कि तीन बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए है। वहीं एक बच्चे का डीएनए टेस्ट कराया जा रहा। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वार्ड में 40 बच्चे भर्ती थे जिसमें से 36 बच्चों को शकुशल शिफ्ट किया गया था।

प्रमुख खबरें

Sidhu Moose Wala के छोटे भाई शुभदीप ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो

Cooking Tips: शाम को बच्चों को बनाकर खिलाएं वन पॉट पास्ता, बार-बार खाने की करेंगे डिमांड

PM Modi in Parliament: लोकसभा में पीएम मोदी ने 1857 की क्रांति से की महाकुंभ की तुलना, कहा- पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए

भारतीय मुक्केबाजों के लिए खुशखबरी, ओलंपिक में फिर से शामिल होगा बॉक्सिंग