भोपाल: 22 टन ऑक्सीजन भरा टैंकर टैंकर सागर जिले में पलटा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2021

सागर (मप्र)। मध्य प्रदेश के सागर जिले स्थित गढ़ाकोटा कस्बे के पास झारखंड के बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन तरल ऑक्सीजन से भरा एक टैंकर सोमवार सुबह पलट गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। यह घटना भोपाल से करीब 220 किलोमीटर दूर सागर-दमोह मार्ग पर चनौआ गांव के पास सुबह करीब चार बजे हुआ। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने क्रेन की मदद से टैंकर को सड़क से हटवाया।

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह मामले में YSRC के बागी सांसद के मेडिकल ट्रायल का आदेश दिया

टैंकर में भरी गैस पूरी तरह सुरक्षितहै। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) कमल सिंह ने बताया कि झारखंड के बोकारो से भोपाल जा रहा 22 टन क्षमता तरल ऑक्सीजन से भरा टैंकर सुबह चनौआ गांव के पास पलट गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया जानकारी के मुताबिक हादसा सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के प्रयास में हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के चारों तरफ बेरिकेड्स लगाकर पुलिस बल लगाया हुआ है और सुरक्षा के तौर पर दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। वहीं, गढ़ाकोटा पुलिस थाना प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन टैंकर पूरी तरह से सुरक्षित है और उससे किसी भी तरह का रिसाव नहीं हुआ है। टैंकर से ऑक्सीजन को दूसरे टैंकर में भर कर भोपाल भेजा जाएगा इस कार्य के लिए भोपाल से विशेषज्ञों का दल आ रहा है।

प्रमुख खबरें

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार

Jhansi Medical College fire: पहले शॉर्ट सर्किट को किया नजरअंदाज? जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन