भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की नई पार्टी मायावती के लिए बन सकती है चुनौती

By अभिनय आकाश | Mar 02, 2020

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव तो साल 2022 में हैं लेकिन राज्य में सियासत की पिच जमाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने नई पार्टी बनाने और सत्ता की राजनीति में उतरने की घोषणा की है। वे 15 मार्च को अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की और भविष्य की राजनीतिक संभावनाओं पर चर्चा की। 2 दिनों से लखनऊ में डेरा डाले बैठे चंद्रशेखर लगातार नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीएसपी के कई नेता चंद्रशेखर के संपर्क में हैं।

इसे भी पढ़ें: नरेश गुजराल ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, कहा- सांसद के फोन पर भी पुलिस ने नहीं की लोगों की मदद

सीएए विरोधी आंदोलन में अपनी सक्रियता के जरिए वे दलितों और मुसलमानों के बीच अच्छी पैठ बना चुके हैं। वोटों का यह समीकरण मायावती के बसपा के पक्ष में रहा है। हालांकि यह उनके राजनीतिक गुरु कांशीराम का तैयार किया हुआ है जिसका लाभ उन्हें मिलता रहा है। नागरिकता के सवाल पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के दौरान मायावती ने यदा-कदा बयानबाजी के अलावा अपने जनाधार के लिए कुछ खास किया नहीं।

इसे भी पढ़ें: CAA विरोधी प्रस्ताव पारित करने के TRS सरकार के कदम को ओवैसी ने सराहा

चंद्रशेखर रावण ने उनका समर्थन लेने की कोशिश भी की थी। लेकिन उन्होंने चंद्रशेखर और उनकी भीम आर्मी को नौटंकीबाज और अन्य संबोधनों से नवाज़ा। उन्हें भाजपा की बी टीम तक करार दिया। ऐसे में 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं। यदि चंद्रशेखर नी पार्टी बनाकर मैदान में उतरे तो जीत चाहे जितनी हासिल करें लेकिन मायावती की बसपा के लिए तो बड़ी चुनौती खड़ी कर ही देंगे।

प्रमुख खबरें

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला