By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2017
नयी दिल्ली। बिजली उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की भेल ने महाराष्ट्र में तापीय बिजली परियोजना के तहत 270 मेगावाट क्षमता की दो इकाई चालू की है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने रतन इंडिया नासिक पावर लि. की 5 गुना 270 मेगावाट की तापीय बिजली परियोजना के तहत 270 मेगावाट की दो इकाई सफलतापूर्वक चालू की है। यह परियोजना महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिननार में स्थित है।’’
इन इकाइयों के चालू होने के साथ भेल महाराष्ट्र में रतन इंडिया के लिये आठ सेट चालू कर चुकी है। इसमें 3 नासिक में और 5 सेट अमरावती में है। इसके अलावा 270 मेगावाट की दो और इकाइयों का काम पूरा होने के करीब है।