सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला, भारती एयरटेल के शेयर में आई इतने प्रतिशत की उछाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2020

मुंबई। 28 प्रतिशत घरेलू और वैश्विक बाजारों से किसी ठोक संकेत के इंतजार के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला, लेकिन जल्द ही सुधार दर्ज करते हुए 75.75 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 40,597.85 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.90 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,919.30 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में सबसे अधिक 10 प्रतिशत की तेजी भारती एयरटेल में देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 377 अंक उछला, कोटक बैंक में 12 प्रतिशत का लाभ

कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से काफी बेहतर आए हैं, जिसके चलते यह तेजी हुई। इसके अलावा एमएंडएम, मारुति, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस भी मुनाफे में रहे। दूसरी ओर कोटक बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन में गिरावट हुई। पिछले सत्र में सेंसेक्स 376.60 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 40,522.10 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121.65 अंक या 1.03 प्रतिशत चढ़कर 11,889.40 अंक पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 3,514.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा