भगवंत मान ने डाक्टरों से सरकारी अस्पतालों में हालात सुधारने को कहा

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 18, 2022

चंडीगढ। एक् शन मोड में आये पंजाब के नये बने मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ में होने जा रहे पंजाब मंत्रिमंडल के गठन से पहले आज प्रदेश के डाक्टरों से सरकारी अस्पतालों की दशा व दिशा में सुधार लाने को कहा है। जिससे चुनाव के दौरान उनकी पार्टी द्वारा किए गए वादे सच होते दिख रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सरकारी अस्पतालों को लेकर नए दिशा  निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पंजाब के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के सर्जन और चिकित्सा अधिकारी व अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि सरकारी अस्पतालों में सभी जरूरी इंतजाम करें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए

 

उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से कहा कि वे मरीजों और उनके रिश्तेदारों के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करें । भगवंत मान ने आगे बोलते हुए कहा कि अस्पताल के सभी कर्मचारी और कर्मचारी वर्दी में हों. इसके अलावा, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को एक एप्रन या लैब कोट सहित एक सफेद कोट पहनना होगा, और प्रत्येक स्टाफ सदस्य के पास एक पहचान पत्र होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर हों और अगर कोई ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मान ने अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को भी कहा। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाया था कि उनकी सरकार आने पर पंजाब में चिकित्सा सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और पंजाब में दिल्ली जैसे अस्पताल और सामुदायिक क्लीनिक स्थापित किए जाएंगे।


प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution: AQI ‘गंभीर’, NCR में दृश्यता कम, GRAP-3 लागू होने के बाद Primary School ऑनलाइन शिफ्ट

Manikarnika Snan 2024: देव दीपावली पर मणिकर्णिका स्नान करने से धुल जाते हैं जन्म-जन्मांतर के पाप

Narayan Murthy ने वर्क कल्चर को लेकर फिर दिया बयान, कहा 5 दिन काम करना...

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा के दिन किस तरह से दें चंद्रमा को अर्घ्य?