केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने संसदीय क्षेत्र में किया 90 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण

By प्रेस विज्ञप्ति | Oct 04, 2024

हाथीखेड़ा/नसीराबाद (अजमेर)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने 3 अक्टूबर गुरुवार को संसदीय क्षेत्र अजमेर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने पहले हाथीखेड़ा में सांसद निधि कोष से 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित किया।


इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद विधानसभा स्थित छावनी परिषद के सरदार पटेल उद्यान में 80 लाख रुपये की लागत से बने महिला ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने छावनी परिषद क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका सम्मान किया।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान उच्च न्यायालय ने Ranthambore में अवैध संपत्तियों और निर्माणों को जब्त करने को कहा

इन कार्यक्रमों में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी गण एवं स्थानीय आमजन उपस्थित रहे। लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि आमजन के हित में विकास कार्यों को क्रियान्वित करना जनप्रतिनिधि के तौर पर हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

प्रमुख खबरें

International Womens Day 2025: PM Modi ने महिला दिवस पर नारी शक्ति को सौंपी ये कमान

Prabhasakshi NewsRoom: Ukraine को सैन्य सहायता रोकने के बाद अब Donald Trump ने Russia को धमकाया

Vasundhara Raje Birthday: वसुंधरा राजे ने सियासत में बनाया ऊंचा मुकाम, 2 बार बनीं राजस्थान की मुख्यमंत्री

International Women Day: नारी है स्नेह का स्रोत और मांगल्य का महामंदिर