By रेनू तिवारी | Nov 26, 2020
साउथ की फिल्मों को पूरे भारत में क्रेज है खास तौर पर जब उन्हें हिंदी भाषा में डब कर दिया जाता है तो टॉलीवुड फिल्मों का बाजार काफी बढ़ जाता है। आज बॉलीवुड की तुलना में साउथ सिनेमा तकनीक और कहानी के दम पर काफी आगे हैं। मगधीरा, बाहुबली , रोबट जैसी फिल्मों ने सिनेमा की दुनिया में इतिहास रचा है। बॉलीवुड में अब साउथ की फिल्मों के रीमेक बनाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। करीब सिंह, जर्सी, लक्ष्मी जैसी फिल्मों के बाद भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामती भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म साउथ की सुपहिट फिल्म भागमती का रीमेक है।
भूमि पेडनेकर की फ़िल्म दुर्गामती का ट्रेलर रिलीज़ 25 नवंबर को रिलीज हुआ। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 11 दिसम्बर को रिलीज होगी। भागमती फिल्म में भागमती का किरदार सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी ने निभाया था। अनुष्का शेट्टी को इस रोल के लिए काफी अवॉर्ड भी मिले हैं। साउथ सिनेमा की वह सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक है। भागमती उनके करियर को एक अलग स्टर पर लेकर जाने वाली फिल्म थी। अब इसके बॉलीवुड रीमेक में भूमि पेडनेकर नजर आने वाली है।
भूमि पेडनेकर की एक्टिंग की झलक ट्रेलर में देखी जा चुकी है। फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर वैसे भी एक शानदार एक्ट्रेस है जो पर्दे पर किरदारों को जिंदा कर देती है। वह अपने किरदार को रियल बानने के लिए कई बार मोटा-और पतला होने का भी प्रयोग करती हैं।
दुर्गामती में अपने किरदार के लिए जहां भूमि पेडनेकर को काफी ज्यादा तारीफे मिल रही है, वहीं तेलुगु सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के फैंस दुर्गामती से ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर अनुष्का शेट्टी और भूमि पेडनेकर की तुलना करते हुए कई पोस्ट शेयर किए गये हैं। जिसमें अनुष्का और भूमि को कई तस्वीरों में तुलना करते हुए अनुष्का को बेहतर बताया गया है। फैंस का कहना है कि भागमती में जैसी परफॉर्मेंस अनुष्का ने दी, भूमि वैसा नहीं कर सकीं। एक फैन ने लिखा- माफ़ी के साथ कहना चाहूंगी कि आप बेशक अच्छी एक्ट्रेस हैं लेकिन लेडी सुपरस्टार अनुष्का शेट्टी की स्क्रीन प्रेज़ेंस का मुक़ाबला नहीं कर सकीं।
आप भी देखें पोस्ट -