बेंगलुरू। बेंगलुरू एफसी ने दबदबा बनाये रखकर अबहानी लिमिटेड ढाका को 2-0 से हराकर एएफसी कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपने ग्रुप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। बेंगलुरू की तरफ से ग्रुप ई के इस मैच में निशु कुमार ने 40वें और मर्जान जुगोविच ने 83वें मिनट में गोल किये।
इस जीत से बेंगलुरू के तीन मैचों में नौ अंक हो गये हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना हुआ है। यह अबहानी की यह लगातार तीसरी हार है और ग्रुप में सबसे निचले स्थान पर बने हुए हैं।