महिला आरक्षण बिल को लेकर आया Sachin Pilot का बयान, कहा- समझ से परे है कि वे महिला आरक्षण विधेयक को तत्काल लागू क्यों नहीं करना चाहते

By रितिका कमठान | Sep 20, 2023

संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन बेहद ऐतिहासिक रहा। नई संसद भवन में जहां महिलाओं से जुड़ा ऐतिहासिक बिल पेश किया गया। इस बिल को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में पेश किया। जैसे ये विधेयक कानून का रूप लेगा वैसे ही सदन में महिलाओं की संख्या बढ़कर न्यूनतम 33 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी।

 

इस बिल को पेश किए जाने के बाद कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी बयान जारी किया है। मंगलवार यानी 19 सितंबर को सचिन पायलट ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पहले लाया जाना चाहिए था। सचिन पायलट ने बिल का समर्थन करने को लेकर कहा कि इस विधेयक को पारित होने के साथ ही केंद्र सरकार को लागू करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि विधेयक जो अब लाया जा रहा है उसे पहले ही आ जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस विधेयक को अभी सरकार लागू नहीं करने जा रही है। सरकार इसे वर्ष 2029 तक लागू करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस विधेयक को तत्काल लागू नहीं करना चाहती है। इसके पीछे उनकी क्या मंशा है ये समझना काफी मुश्किल है।

 

पायलट ने कहा, ‘‘यह विधेयक पहले आना चाहिए था। जहां तक मुझे जानकारी मिली है, मैंने सुना है कि इसे 2029 में लागू किया जाएगा। वे इसे अभी क्यों लागू नहीं करना चाहते हैं यह समझ से परे है।’’ पायलट ने मंगलवार रात मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर सरकार की मंशा सही होती तो वह सभी से बात करती।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

 

उन्होंने कहा, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पार्टी के नए कार्यालय की आधारशिला रखने के लिए जयपुर आएंगे। खरगे और गांधी 23 सितंबर को जयपुर आने वाले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनके दौरे से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा।’’ इस साल कोटा में छात्र आत्महत्याओं की रिकॉर्ड संख्या पर बोलते हुए, पायलट ने कहा कि यह बहुत चिंताजनक है और कारण जानने के लिए काउंसलिंग के साथ-साथ उचित जांच भी की जानी चाहिए।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंसा में 18 लोग मारे गए

IND vs AUS: घर में ऑस्ट्रेलिया का बुरा हाल, 1947 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

Congress का लगातार गिरता ग्राफ, महाराष्ट्र से साफ, झारखंड में हाफ, कहां हो गई चूक?

Healthy Skin: उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने का क्या है कारण, जानिए इन्हें कम करने के उपाय