‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान से बेटियों के अधिकारों, सम्मान को नया आयाम मिला : अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 22, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) अभियान के 10 साल पूरे होने के मौके पर कहा कि इस अभियान ने बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को एक नया आयाम दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की शुरुआत की थी। यह अभियान देश में घटते बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) और महिला सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों को संबोधित करता है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में एक दशक पहले शुरू हुआ ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान आज एक जनांदोलन बन चुका है। बीबीबीपी ने बीते 10 साल में बेटियों के अधिकारों, शिक्षा और सम्मान को नया आयाम दिया।”

उन्होंने कहा, “आज विद्यालयों में बेटियों के नामांकन दर में बढ़ोतरी और लिंग अनुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाकर देश का मान बढ़ा रही हैं।

प्रमुख खबरें

West Bengal: सुवेंदु अधिकारी का दावा, 6 अप्रैल को बंगाल में 2,000 राम नवमी रैलियों में हिस्सा लेंगे 1 करोड़ हिंदू

मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डेली पिएं एप्पल साइडर विनेगर

देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदा

Ukraine में होगा युद्ध विराम, इन नेताओं का पुतिन ने क्यों किया जिक्र