त्वचा पर इस तरह इस्तेमाल करें गुलाबजल, मिलेगा लाभ ही लाभ

By मिताली जैन | Jul 19, 2022

गुलाब जल का इस्तेमाल सदियों से सौंदर्य समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। यह आपके प्राकृतिक सौंदर्य में इजाफा करने के साथ−साथ सूखापन, सुस्ती, मुँहासे, फूलापन, सनबर्न और बहुत कुछ का इलाज कर सकता है। इसे आप क्लीन्ज़र, टोनर, मॉइस्चराइज़र के रूप में उपयोग कर सकती हैं। अगर आप भी गुलाबजल को अपने ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती हैं। तो चलिए जानते है इसके बारे में−


एक्ने को करें दूर

स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए गुलाबजल का सहारा लिया जा सकता है। इसके लिए आप एक टेबलस्पून गुलाबजल में नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे अपने मुंहासों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए ऐसे ही सूखने दें। आखिरी में गर्म पानी से इसे साफ करें। सप्ताह में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। कुछ ही सप्ताह में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: इस तरह घर में बनाएं दालचीनी का फेस पैक, चेहरे को होंगे कई लाभ!

त्वचा में लाएं निखार 

स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार आप गुलाब जल की मदद से स्किन को लाइटन और ब्राइटन भी कर सकती हैं। इसके लिए दो टेबलस्पून शहद लेकर उसमें दो टेबलस्पून गुलाबजल मिक्स करें। अब आप एक कॉटन बॉल की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में गर्म पानी से स्किन को साफ कर लें। एक महीने तक लगातार इस उपाय को अपनाएं। 


बनाएं मास्क

अगर आप अपनी स्किन कॉम्पलेक्शन को बेहतर बनाना चाहती हैं तो आप गुलाबजल की मदद से मास्क बनाएं। इसके लिए आप एक टीस्पून बेसन लेकर उसमें 2 टीस्पून गुलाबजल को मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करके आप एक स्मूद पेस्ट बनाएं और अपनी स्किन पर लगाएं। आप सप्ताह में कम से कम दो बार इस मास्क को स्किन पर अप्लाई करें। यह मास्क तैलीय त्वचा से लेकर सेंसेटिव व रूखी त्वचा पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: पाइये युवावस्था के दौरान होने वाली समस्याओं से छुटकारा

अतिरिक्त ऑयल को करें कंट्रोल

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है, वह इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप 2 टेबलस्पून चंदन और 3−4 टेबलस्पून गुलाब जल को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाकर इसे 25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आप चाहें तो चंदन की जगह मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकती हैं। सर्वोत्तम परिणामों के लिए सप्ताह में 2−3 बार इसे अपने चेहरे पर लगाएं। यह तेल उत्पादन का प्रबंधन करता है और ब्रेकआउट्स को कम करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाता है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Pant का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पायेंगे: Shastri

Jhansi hospital fire: कांग्रेस ने जांच और लापरवाही के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

संजू सैमसन ने मैच के दौरान लड़की को पहुंचाई चोट, फूट-फूटकर रोती दिखी- Video

मेगा पोर्ट परियोजना के तहत बन रहा Wadhawan Port पश्चिमी महाराष्ट्र को एक वैश्विक व्यापार पावरहाउस में बदलने के लिए तैयार