गणतंत्र दिवस आने वाला है और इस दौरान कई जगह सेल भी लगने वाली है, ऐसे में अगर आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए अच्छा है। आप 10,000 के बजट में भी शानदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जी हां, रियलमी 5i, Redmi 8 और Nokia 5.1 Plus ये तीनों ऐसे स्मार्टफोन जिनमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही ये 10,000 के अंदर आते हैं। आइये जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स और प्राइस के बारे में।
इसे भी पढ़ें: 23 जनवरी को लॉन्च होगा Samsung Galaxy S10 Lite, जानिए फीचर्स
Realme 5i के स्पेसिफिकेशन
- रियलमी 5आई एंड्रॉयड पाई पर आाधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा।
- फोन में 6.52 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल पर 2.5डी कर्व्ड कॉर्निग गोरिल्ला गलास 3 की प्रोटेक्शन है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम हैं।
- कैमरे की बात करें तो फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
- इस फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- रियलमी 5आई की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी और जीपीएस शामिल हैं।
- फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं।
रियलमी 5आई को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Realme.com से खरीद सकते हैं।
Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन
- रेडमी 8 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है।
- इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है, डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
- रेडमी 8 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।
- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरा सेटअप एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन डिटेक्शन से लैस है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Redmi 8 में 64 जीबी तक की स्टोरेज दी है। हैंडसेट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया हैं।
- फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
- फोन को 5,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वैरिएंट मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Mi Super Sale: शाओमी के स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए कीमतें
Nokia 5.1 Plus के स्पेसिफिकेशन
- Nokia 5.1 Plus में 5.8-इंच डिस्प्ले दिया गया है।
- इस फोन के डिस्प्ले पर नॉच दिया गया है और फोन का बैक ग्लास से बना हुआ है।
- यह स्मार्टफोन मीडियटेक Helio P60 चिपसेट माली-G72 MP3 ग्राफिक्स के साथ आता है।
- फोन के 2 वैरिएंट हैं। एक 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट और दूसरा 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट।
- कैमरे की बात करें तो फोन में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर सेटअप दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- नोकिया 5.1 Plus एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर काम करता है।
- डिवाइस में पावर बैकअप के लिए 3,060mAh बैटरी दी गई है।
Nokia 5.1 Plus के दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी+32 जीबी और 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज। आप इसका 3 जीबी वेरिएंट ₹6,999 रुपये में खरीद सकते हैं।