Smartphones Gift On Diwali: दिवाली पर देना है कुछ खास गिफ्ट तो इसे चुनें

By विंध्यवासिनी सिंह | Nov 10, 2023

हमारे देश में जितने त्यौहार होते हैं, उतने ही उन त्यौहार के अलग-अलग रीति और रिवाज होते हैं। जैसे की दिवाली आने वाली है और दिवाली को लेकर सबसे बड़ी चीज यह है कि, इस त्यौहार में खूब सारी साफ सफाई के साथ ही अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को तोहफे देने का प्रचलन खूब है। 


इसके अलावा दिवाली से दो दिन पहले पड़ने वाले धनतेरस पर तो जमकर खरीदारी की जाती है, और कहा जाता है कि धनतेरस पर अगर खरीदारी की जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन के देवता कुबेर का भी आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है। 


अगर इस बार दिवाली में आप भी खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको यहां सजेस्ट करेंगे कि आप अपने किसी खास को मोबाइल फोन गिफ्ट कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा बजट भी खर्च नहीं करना पड़ेगा! आपको 15,000 से नीचे के रेंज में पांच बेहतरीन फोन के मॉडल बताने जा रहे हैं, जिनकी खूबियां आपको काफी पसंद आने वाली हैं, तो आईए देखते हैं-

इसे भी पढ़ें: Canva Tips & Tricks: डिजाइन काम में उन्नति पाने के लिए कैनवा के ये मंत्र

1 सैमसंग गैलेक्सी M32 (Samsung Galaxy M32) 

इस फोन की कीमत की बात करें तो यह 14,499 में आपको मिल रहा है। तो वहीं  इस फोन में आपको 6.4 इंच का अमोलेड इंफिनिटी यू कट एचडी डिस्प्ले दिया जा रहा है। इसमें आपको 1.8 GHz - 2 GHz MediaTek Helio G80 Octa कोर प्रोसेसर दिया जा रहा है। इस फोन में आपको 6GB का रैम मिलेगा और 128 बीबी का स्टोरेज मिलने वाला है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल, 2 MP क्वॉड कैमरा सेटअप आपको रियर कैमरे के सेटअप में मिल रहा है। तो वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा आपको 20 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है। 


2. ओप्पो A54 (Oppo A54)

इस फोन की कीमत 13,990 रुपए है, तो वहीं इस फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले आपको दिया जा रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी आपको 2.3 GHz Octa-core MediaTek Helio P35 GPU IMG GE8320 680 MHz आपको मिल रहा है। इस फोन में भी आपको 6GB का रैम और 128GB का स्टोरेज मिलेगा। इसकी बैटरी 500 mAH लिथियम पावरफुल बैटरी है। और रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का, 2 MP Macro + 2 MP Bokeh Lens मिल रहा है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का आपको फ्रंट कैमरा मिल रहा है। 


3. नोकिया G21 (Nokia G21)

नोकिया जैसे धमाकेदार फोन की कीमत 14,999 है, तो वहीं इस फोन में आपको 6.5 इंच का डिस्प्ले आपको मिल रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Unisoc T606 प्रोसेसर मिल रहा है, तो इस फोन में आपको 6GB और 128 बीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें भी आपको 5050 mAH की बैटरी मिल रही है। फ्रंट कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है, तो वहीं रियर कमरे में आपको 50 MP + 2 MP + 2 MP का रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत थोड़ी कम है और यह 10,499 रुपए में आपको मिल जाएगा। हालांकि इसका डिस्प्ले 6.6 इंच का आपको मिलने वाला है, तो वहीं इसमें Helio G80 Gaming Processor मिल रहा है। रैम की बात करें तो इसमें आपको बैटरी भी अच्छी खासी 5000 mAH की मिल जाएगी। तो वहीं इस फोन में रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो 48 MP AI triple rear camera का सेटअप मिल रहा है, तो वहीं फ्रंट कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल का है।


4. रेडमी नोट 10s (Redmi Note 10S)

इस फोन की कीमत 11,999 रुपए है, तो वहीं इस फोन में आपको 6.43 इंच का डिस्प्ले प्रोवाइड किया जा रहा है। प्रोसेसर की बात करें तो MediaTek Helio G95 Octa-core; 12nm प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसमें भी आपको 6GB रैम और स्टोरेज 64GB का मिलने वाला है। इसकी भी बैटरी आपको 5000 mAH की मिलने वाली है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो  64 MP Quad Rear camera + 8 MP Ultra-wide + 2 MP Macro + 2 MP Portrait लेंस दिया जा रहा है। इस फोन में आपको सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का मिलने वाला है। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

PM Modi को संजय सिंह ने बताया अडानी का प्रधानमंत्री, बोले- भैंस या मंगलसूत्र की चोरी जैसी...

Vishwakhabram: London के Harshita Brella हत्याकांड ने विदेशों में रह रहे भारतीयों को झकझोर कर रख दिया है

IPL Auction 2025 Live Streaming: आईपीएल नीलामी कितने बजे होगी शुरू? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

Shilpa Shetty को 11 साल पुराने मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत | Deets Inside